Hanuman Jayanti 2025: भीलवाड़ा के इस मंदिर में हनुमान जी को लगेगा 2500 किलो गुलाब जामुन का भोग, सोने का चढ़ेगा चोला

Last Updated:April 12, 2025, 10:55 IST
Hanuman Jayanti 2025: भीलवाड़ा में हनुमान जयंती पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में 2500 किलो केसर युक्त गुलाब जामुन का महाभोग लगेगा. बालाजी मंदिर में सोने का चोला चढ़ाया जाएगा. 31 हलवाइयों की टीम जुटी हैं.X
भीलवाड़ा के प्रमुख दोनों हनुमान मंदिर
हाइलाइट्स
हनुमान जी को 2500 किलो केसर युक्त गुलाबजामुन का भोग लगेगा.हनुमान जी की प्रतिमा को स्वर्ण चोला चढ़ाया जाएगा.हनुमान जयंती पर विशेष सजावट और महाआरती होगी.
भीलवाड़ा. हनुमान जयंती को लेकर मंदिरों में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है. इस बार हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शहर के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जी महाराज को पहली बार 2500 किलो केसर युक्त गुलाब जामुन का महाभोग लगाया जाएगा. राजस्थान में हनुमान जयंती के अवसर पर किसी भी मंदिर में लगाया जाने वाला यह सबसे बड़ा महाभोग माना जा रहा है. हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों में विशेष सजावट की गई है. आकर्षक लाइटिंग के साथ हनुमान जी को कई तरह के चोले चढ़ाए जाएंगे. इसके साथ ही भीलवाड़ा शहर के पेच एरिया बालाजी मंदिर में हनुमान जी महाराज को सोने का चोला चढ़ाया जाएगा और भक्तों में हनुमान जी को अति प्रिय भोग नुक्ती भोग लगाकर भक्तों वितरण किया जाएगा.
श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी ने कहा कि हनुमान जयंती को लेकर आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं और भक्तों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं. भक्तों के सहयोग से होने वाले आयोजन में हनुमान जयंती पर हनुमान जी महाराज की प्रतिमा को स्वर्ण चोला चढ़ाया जाएगा. मंदिर का मनमोहक फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया है. महाआरती के बाद हनुमान जी महाराज को 2500 किलो केसर युक्त गुलाब जामुन का महाभोग लगाया जाएगा. हनुमान जी के जन्मोत्सव पर 11 किलो का केक भी काटा जाएगा. महाआरती और महाभोग के बाद गुलाब जामुन का प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा.
हलवाईयों की 31 टीमें जुटीबालाजी मंदिर के पुजारी पंडित आशुतोष शर्मा ने कहा कि 12 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. सुबह पूजा उपरांत ध्वजा स्थापित की जाएगी. अखंड सस्वर संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ होगा जो अगले दिन भोर तक चलेगा. हनुमान जी का वाल्मीकि सुंदरकांड से दुग्धाभिषेक किया जाएगा. दोपहर स्वर्ण चोला, छप्पन भोग, जन्मोत्सव महाआरती दर्शन एवं प्रसाद वितरण के कार्यक्रम रहेंगे. शाम को हनुमान जी फूल बंगलो में विराजित रहेंगे. भजन मंडलियां हनुमान चालीसा की प्रस्तुतियां देगी. महोत्सव की शुरुआत अखंड रामचरितमानस पाठ से हुई है. नुक्ती प्रसादी के प्रसाद निर्माण में लगभग 25 बोरी शक्कर, 75 टीन घी एवं 11 बोरी बेसन का उपयोग किया जाएगा. 31 हलवाइयों की टीम महाप्रसाद को बनाने में लगी हैं. गुलाब जामुन बनाने के लिए 17 बोरी शक्कर और 40 क्विंटल मावा काम में लिया जा रहा है. 2500 किलो महाप्रसाद भोग के लिए तैयार किया जा रहा है.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 10:55 IST
homedharm
Hanuman Jayanti: इस मंदिर में हनुमान जी को लगेगा 2500 किलो गुलाब जामुन का भोग