Rajasthan

हनुमानगढ़ एथेनॉल फैक्ट्री विरोध और महापंचायत अपडेट

Last Updated:January 07, 2026, 06:40 IST

Kisan Mahapanchayat Live: हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी स्थित राठीखेड़ा में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध अब बड़े आंदोलन का रूप ले चुका है. किसानों ने आज संगरिया में महापंचायत बुलाई है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 163 लागू कर सुरक्षा बढ़ा दी है. एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं आज रात तक के लिए बंद कर दी गई हैं. किसान संगठनों की मांग है कि फैक्ट्री निर्माण का MoU रद्द किया जाए और आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं. प्रशासन ने भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

ख़बरें फटाफट

Kisan Mahapanchayat Live: एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में किसानों की आज महापंचायतKisan Mahapanchayat Live :

Kisan Mahapanchayat Live: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र स्थित राठीखेड़ा में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. स्थानीय किसानों और ग्रामीणों के कड़े विरोध के बीच आज, 7 जनवरी को संगरिया में एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. किसानों का आरोप है कि इस फैक्ट्री के निर्माण से क्षेत्र के पर्यावरण और कृषि भूमि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. महापंचायत की घोषणा के बाद से ही क्षेत्र में किसानों के बीच माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है और भारी संख्या में किसानों के जुटने की संभावना जताई जा रही है.

किसानों के बढ़ते आक्रोश और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. एसडीएम संगरिया ने सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए पूरे संगरिया क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (पूर्व में धारा 144) लागू कर दी है. इसके साथ ही, अफवाहों को रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने आज रात्रि तक संगरिया में इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह बंद कर दिया है. एहतियात के तौर पर कस्बे के मुख्य चौराहों और महापंचायत स्थल के आसपास भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके.

किसानों की मुख्य मांगें

इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान संगठनों की मांगें बिल्कुल स्पष्ट हैं. वे सरकार से इस एथेनॉल फैक्ट्री के लिए किए गए एमओयू (MoU) को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा, आंदोलन के दौरान पूर्व में किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों को बिना शर्त वापस लेने की मांग भी प्रमुखता से उठाई जा रही है. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपना शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. महापंचायत के माध्यम से किसान अब सरकार को अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं.

हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र के राठीखेड़ा गांव में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर पिछले लंबे समय से चल रहा था गतिरोध. स्थानीय किसान और ग्रामीण प्रदूषण, भूजल स्तर में गिरावट और उपजाऊ कृषि भूमि पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की आशंका के चलते पिछले 15 महीनों से इस प्लांट का पुरजोर विरोध कर रहे थे. यह विरोध प्रदर्शन दिसंबर 2025 में उस समय बेहद गंभीर हो गया था, जब ग्रामीणों और प्रशासन के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं.

About the Authorvicky Rathore

Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें

Location :

Hanumangarh,Hanumangarh,Rajasthan

First Published :

January 07, 2026, 06:40 IST

homerajasthan

Kisan Mahapanchayat Live: एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में किसानों की आज महापंचायत

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj