Hanumangarh News । Hanumangarh Latest News । Hanumangarh Crime News । हनुमानगढ़ समाचार

Last Updated:October 21, 2025, 14:00 IST
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना इलाके में मस्जिद के लिए स्पीकर खरीदने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को धारदार हथियारों से मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं उसके भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल का हनुमानगढ़ जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया है.
स्पीकर मस्जिद के लिए खरीदे गए थे. उनको लेकर विवाद चल रहा था.
हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना इलाके के किकरवाली गांव में दिवाली की रात एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. युवक पर हमला तीन लोगों ने किया. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है जबकि दो फरार हो गए. हत्या की इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस फरार आरोपियों को नामजद कर उनकी तलाश में जुटी है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. वारदात के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां का मुआयना कर ग्रामीणों से पूछताछ की.
संगरिया थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि हत्या की यह वारदात किकरवाली गांव में सोमवार की रात को हुई थी. वहां मस्जिद में कुछ समय पूर्व स्पीकर लगाए गए थे. स्पीकर खरीदने को लेकर युवकों के दो गुटों में विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर सोमवार रात को तीन युवकों ने गुलाम नबी और उसके भाई साजिद पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें गुलाम नबी की मौत हो गई और साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया.
तीन युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्जहत्या की सूचना पर डीएसपी संगरिया करण बराड़ और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बाद में मौका मुआयना कर वारदात की जानकारी जुटाई. हमले में घायल हुए साजिद का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. घटना के बाद इस संबंध में मृतक के पिता ने संगरिया थाना में तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. उनमें से एक को पुलिस हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
जैसलमेर, सिरोही और बूंदी में भी हुई हत्याओं की तीन वारदातेंउल्लेखनीय है कि दिवाली की रात ही जैसलमेर में एक कारोबारी और उसके मुनीम की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई. उसके बाद व्यापारी आक्रोशित हो गए हैं. वहीं बूंदी में पटाखे चलाने की बात पर एक युवक को मार दिया गया. इसके अलावा सिरोही जिले में भी चाकूबाजी कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. सिरोही जिले में हत्या की यह वारदात पिंडवाड़ा थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर हुई.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Hanumangarh,Hanumangarh,Rajasthan
First Published :
October 21, 2025, 14:00 IST
homerajasthan
हनुमानगढ़ में स्पीकर को लेकर भड़का विवाद, 1 युवक को सुला दिया मौत की नींद



