Hanumangarh News : तलाकशुदा मर्द के साथ रह रही थी पति को छोड़ चुकी महिला, 1 साल से थे लिव इन रिलेशन में, सामने आया खौफनाक अंजाम

Last Updated:May 04, 2025, 15:58 IST
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ में तलाकशुदा मर्द और पति को छोड़ चुकी महिला के शव एक घर में पड़े मिले हैं. ये दोनों करीब एक साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. पुलिस को शक है कि शख्स ने पहले अपनी पार्टनर महिला …और पढ़ें
पुलिस के अनुसार महिला के शव से बदूब आ रही थी. संभवतया पार्टनर ने पहले उसकी हत्या की थी.
हाइलाइट्स
हनुमानगढ़ में लिव इन रिलेशनशिप का खौफनाक अंजाम.महिला का शव फर्श पर और पार्टनर फांसी के फंदे से झूलता मिला.पुलिस को शक, पार्टनर ने पहले हत्या की फिर खुदकुशी की.
हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जिले में लिव इन रिलेशनशिप का खौफनाक अंजाम सामने आया है. यहां एक महिला अपने पति को छोड़कर तलाकशुदा मर्द के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. उसके बाद दोनों के शव पड़े मिले हैं. इनमें महिला का शव फर्श पर पड़ा था जबकि उसका पार्टनर फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया है. पुलिस को शक है कि महिला के पार्टनर ने पहले उसकी हत्या की और फिर खुद फंदे पर झूल गया.
पुलिस के अनुसार यह खौफनाक मामला संगरिया थाना इलाके के ढाबा गांव में सामने आया है. यहां शनिवार को गांव के राजू सिंह का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला. जबकि उसके साथ लिव इन रिलेशन में रह रही सुमन का शव उसके ही घर में फर्श पर पड़ा था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां का जायजा लिया. बाद में शवों को वहां से उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. फिर मेडिकल बोर्ड से दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों को सौंप दिया.
सुमन के शव से बदबू आ रही थीपुलिस के मुताबिक घटनास्थल के अलामात देखते के बाद जाहिर हो रहा है कि राजू सिंह ने पहले सुमन की हत्या की. उसके बाद उसने फांसी लगाई. इसकी वजह बड़ी यह भी कि पुलिस जब शनिवार को मौके पर पहुंची तो सुमन के शव से बदबू आ रही थी. लेकिन राजू के शव से बदबू नहीं आ रही थी. इससे लगता है कि राजू ने सुमन को संभवतया शुक्रवार को ही मार दिया था. उसके काफी समय बाद उसने खुद जान दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.
दोनों के बीच कई बार झगड़ा होता थापुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों ढाबा गांव के रहने वाले थे. राजू सिंह का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था. उसके एक बेटा भी है. वहीं सुमन ने भी शादी के कुछ समय बाद अपने पति को छोड़ दिया था. उसके बाद वह अपने पीहर ढाबा गांव में रह रही थी. करीब एक साल से दोनों लिव इन में रह रहे थे. ग्रामीणों से हुई पूछताछ में सामने आया कि दोनों के बीच कई बार झगड़ा होता था. लेकिन शुक्रवार के बाद दोनों नजर नहीं आए थे.
Location :
Hanumangarh,Hanumangarh,Rajasthan
homerajasthan
तलाकशुदा मर्द के साथ रह रही थी पति को छोड़ चुकी महिला, सामने आया खौफनाक अंजाम