हनुमानजी बना सलीम पहुंच गया जियारत करने दरगाह, वीडियो वायरल हुआ तो मच गया बवाल, जानें कहां हुआ ये सब
बीकानेर. राजस्थान में लगातार चल रहा बवाल का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब बीकानेर शहर में एक वायरल वीडियो को लेकर बवाल मच गया है. यहां दशहरे के दिन निकाली जाने वाली झांकी में मोहम्मद सलीम नाम का शख्स हनुमान बना हुआ था. सलीम हनुमानजी का रूप धरे हुए ही दरगाह में जियारत करने पहुंच गया. उसका वीडियो अब वायरल हुआ तो बवाल मच गया. हिन्दू संगठनों ने इसके लिए दशहरा कमेटी को जिम्मेदार ठहराया है. वे इस संबंध में केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.
दरअसल बीकानेर में दशहरे के दिन बीकानेर दशहरा कमेटी की ओर से अलग-अलग झाकियों का आयोजन किया जाता है. इसमें कलाकार राम, सीता, हनुमान और रावण सहित अनेक देवी देवताओं और अन्य ऐतिहासिक पात्रों का रूप धरकर शहरभर में झाकियां निकलते हैं. इस कमेटी में हनुमान का किरदार मोहम्मद सलीम निभाते हैं. दशहरे के दिन मोहम्मद सलीम हनुमान के स्वरूप में ही दरगाह में जियारत करने चला गया.
सनातन धर्म से जुड़े लोग उखड़ेउसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो हुआ तो बखेड़ा खड़ा हो गया. सनातन धर्म से जुड़े लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि पहले भी कमेटी की ओर से इस तरह के कृत्य किए गए हैं. लेकिन इस बार तो कमेटी ने हद ही पार कर दी है. इसके लिए उन्होंने पूरी तरह से आयोजन समिति को जिम्मेदार बताया है.
आक्रोशित लोगों ने की एफआईआर दर्ज करने की मांगआक्रोशित लोगों ने आयोजन समिति के खिलाफ प्रदर्शन कर एफआईआर दर्ज करने की मांग रखी है. इसके साथ ही कमेटी का पंजीयन निरस्त करने की मांग भी की गई है. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई पुलिस थाने में कोई केस दर्ज नहीं है. लेकिन यह मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. बहरहाल ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 15:14 IST