Rajasthan
AC में हनुमानजी, पी रहे नारियल का पानी, मां महामाया के लिए लगा कूलर..

मंदिरों में भगवान की प्रतिमाओं को ठंडे पेय पदार्थ पिलाए जा रहे हैं और गर्मी से बचाव के लिए सूती कपड़े की पोशाक पहनाई जा रही है, सामोद पर्वत के श्री वीर हनुमान मंदिर में AC तो बंदौल महामाया माता मंदिर में कूलर की हवा में माता रानी विराजमान हैं.