Malaysia’s new king has immense wealth | मलेशिया के नए राजा के पास बेशुमार संपत्ति, प्राइवेट आर्मी से लेकर 300 से ज़्यादा लग्ज़री गाड़ियों के हैं मालिक

नई दिल्लीPublished: Jan 31, 2024 06:03:40 pm
Malaysia’s New King: मलेशिया को अपना नया राजा मिल गया है और उसका नाम है सुल्तान इब्राहिम इब्नी अलमरहम सुल्तान इस्कंदर। मलेशिया के नए राजा के पास बेशुमार संपत्ति है।
Sultan Ibrahim ibni Almarhum Sultan Iskandar
मलेशिया (Malaysia) को आज आधिकारिक रूप से अपना नया राजा मिल गया है। मलेशिया के नए राजा का नाम सुल्तान इब्राहिम इब्नी अलमरहम सुल्तान इस्कंदर (Sultan Ibrahim ibni Almarhum Sultan Iskandar) है जो जोहोर के सुल्तान हैं। हालांकि यह फैसला तो पिछले साल ही हो गया था, पर आज आधिकारिक रूप से सुल्तान इब्राहिम इब्नी अलमरहम सुल्तान इस्कंदर की ताजपोषी भी हो गई है और राजा के तौर पर उन्होंने शपथ भी ले ली है। 65 वर्षीय सुल्तान इब्राहिम अब सिर्फ मलेशिया की राजगद्दी के मालिक नहीं हैं, बल्कि बेशुमार संपत्ति के भी मालिक हैं।