Entertainment

Happy Birthday Nidhi Jha Boyfriend Yash kumar gifts her Car thar see photo here Raya

yash kumar ने nidhi jha को दिया तोहफा.

yash kumar ने nidhi jha को दिया तोहफा.

Nidhi Jha Birthday: भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) 18 अक्टूबर को जन्मदिन है. उनका बर्थडे वीक चल रहा है. इस मौके पर उनके बॉयफ्रेंड यश कुमार (Yash kumar) ने कीमती तोहफा दिया है. उसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

भोजपुरी एक्टर और एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) अंजना सिंह (Anjana Singh) के एक्स हसबैंड यश कुमार (Yash kumar) अब ‘लूलिया’ यानी की निधि झा (Nidhi jha) के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं. दोनों कई बार सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. ऐसे में गर्लफ्रेंड (Yash kumar girlfriend) के जन्मदिन से पहले ही यश ने उन्हें एक कीमती तोहफा दिया, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है. एक्टर ने काफी महंगा तोहफा दिया है.

दरअसल, निधि झा 18 अक्टूबर को इस साल अपना जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 1988 में हुआ था. निधि ने इंस्टाग्राम पर अपने कीमती तोहफे की फोटो शेयर की है. इसमें यश और निधि (Yash kumar And Nidhi jha) महिंद्रा की थार के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं. फोटो शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘और जानवर यहां है. अब तक का सबसे बेहतरीन बर्थडे गिफ्ट, धन्यवाद यश कुमार बेबी आई लव यू.’ बता दें कि एक्टर उन्हें जन्मदिन का तोहफा दशहरा (Dussehra) के मौके पर दिया है, जो कि उनके जन्मदिन से 3 दिन पहले था. इसके अलावा यश ने कमेंट में लिखा ‘तुम्हारे प्यार और खुशी के लिए कुछ भी.’ निधि के पोस्ट शेयर करने के बाद उन्हें अरविंद अकेला कल्लू और सीमा सिंह जैसे सितारों ने बधाई दी. उनकी फोटो 43 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. अगर थार की कीमत की बात की जाए तो इसके एक्स शोरूम की कीमत 12.78 लाख रुपए है.

yash kumar and nidhi jha

yash kumar ने nidhi jha को दिया तोहफा.

बता दें कि यश कुमार पहले से ही शादीशुदा हैं. उनकी शादी हॉट केक कही जाने वाली एक्ट्रेस अंजना सिंह से हुई थी. इस शादी से इनकी एक बेटी है, जिसके साथ वो अक्सर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. बहरहाल, अगर निधि और यश के प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो दोनों टीवी सीरियल ‘थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार’ में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा यश फिल्म ‘बिटिया छठी माई के 2’ (Bitiya Chhathi maai ke 2) को लेकर भी चर्चा में हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj