Sports

Happy Birthday Tilak Verma: तिलक वर्मा के पास जन्मदिन पर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Last Updated:November 08, 2025, 13:31 IST

Happy Birthday Tilak Verma: भारतीय टीम की युवा सनसनी तिलक वर्मा आज 23वां जन्मदिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक टी20 खेलकर मना सकते थे. उनके पास 1000 रन टी20 इंटरनेशनल रन पूरे कर सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका था. कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में रिंकू सिंह को चुन लिया.Tilak Verma on Asia Cup Trophy Controversy

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार तिलक वर्मा के लिए आज एक बेहद खास दिन है. 8 नवंबर को ये खिलाड़ी अपना 23वां जन्मदिन मना रहा है. अपने इस खास दिन पर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में खेलने के लिए तैयार थे. इस दिन पर उनके पास यह उपलब्धि हासिल करने का मौका था.

Tilak Verma in IND A vs AUS A Match

तिलक वर्मा के पास आज इतिहास रचने का मौका था. वह सबसे कम उम्र में टी20 इंटरनेशनल में हजार रन पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते थे. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1000 रन बनाए हैं. हैदराबाद के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20आई में डेब्यू किया था.

Tilak Varma, IND A vs AUS A, India A vs Australia A, Australia A beat India, Arshdeep Singh, India A vs Australia A ODI Series, Shreyas Iyer, श्रेयस अय्यर तिलक वर्मा, इंडिया ए वर्सेस ऑस्ट्रेलिया ए

अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज 25 साल की उम्र से पहले टी20आई में 1000 रन नहीं बना पाया है. विराट कोहली ने 2 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में 26 साल और 331 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं, केएल राहुल ने 6 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में 27 साल और 232 दिन की उम्र में 1000 रन पूरे किए थे.

India T20 Squad Announced For Australia Tour, Ajit Agarkar, suryakumar Yadav, abhishek sharma, tilak varma, india tour of Australia, india t20 squad vs Australia, india t20 squad Australia tour, team india squad t20, ind vs aus t20 series, india vs Australia t20, सूर्यकुमार यादव

तिलक ने अब तक टीम इंडिया के लिए 36 टी20 मैचों में 33 पारियों में 996 रन बनाए हैं. उन्हें शनिवार को ब्रिस्बेन के गाबा में पांचवें भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 में 1000 रन पूरे करने के लिए चार रन बनाने की जरूरत थी लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में मौका ही नहीं दिया गया. अब तक भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों ने टी20 में 1000 से अधिक रन बनाए हैं.

Kuldeep Yadav, Dhruv Jurel, Sarfaraz Khan, Tilak Varma, Harshit Rana, Arshdeep Singh, Duleep Trophy, Duleep Trophy semi final, Duleep Trophy Semi final Updates, Duleep Trophy Semi Final Live Update, Duleep Trophy Semi final update news, दलीप ट्रॉफी, कुलदीप यादव, तिलक वर्मा, सरफराज खान

पांचवें टी20 में विश्व नंबर 1 टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पास भी टी20 में 1000 रन पूरे करने का मौका होगा. अगर अभिषेक पांचवें टी20आई में 47 गेंदों से कम में 11 रन बना लेते हैं, तो वह टी20आई में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Tilak verma abhishek sharma-

पिछले साल हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के बाद से अभिषेक ने 28 मैचों की 27 पारियों में कुल 989 रन बनाए हैं अभिषेक को 1000 रन पूरे करने के लिए 11 और रन चाहिए.

First Published :

November 08, 2025, 13:15 IST

homesports

जन्मदिन पर तिलक से इतिहास रचने का मौका छिन गया, नहीं मिला प्लेइंग XI में मौका

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj