तनाव से हैं परेशान और चाहते हैं शांति तो पहुंचे करौली के ब्रह्माकुमारीज आश्रम – News18 हिंदी
रिपोर्ट – मोहित शर्मा
करौली. आज के चुनौतियों से भरे इस जीवन में शांति इंसान के लिए सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण है. मन की शांति वह वस्तु है. जिसे धन दौलत से भी नहीं खरीदा जा सकता. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ब्रह्माकुमारीज आश्रम के बारे में जो कई वर्षों से करौली वासियों के लिए अलौकिक शांति और परमात्मा से जुड़ाव का सर्वश्रेष्ठ स्थान बना हुआ है. आश्रम में आए लोगों का ऐसा कहना है कि यहां पर आत्मा का ज्ञान करवाकर सीधे परमात्मा से योग साधना सिखाई जाती है.
जानिए क्या है इस संस्था का उद्देश्य
ब्रह्माकुमारीज आश्रम की संचालक ब्रह्माकुमारी कविता बहन ने बताया कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्था है. जिसका हेड ऑफिस माउंट आबू में है. देश विदेश के अंदर 140 देशों में यह संस्था कार्यरत है. इसका मुख्य उद्देश्य मानवीय मूल्यों को उजागर करना अर्थात स्व परिवर्तन से विश्व का परिवर्तन करना और अपने मनो विकारों का त्याग करके श्रेष्ठ गुणों को जीवन में धारण करके अपने जीवन को देवता समान बनाना इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है. उनका कहना है कि हमारे कर्म ही हमें देवता और असुर बनाते हैं. इसीलिए कहते हैं कि नर ऐसी करनी करें, जो नर से नारायण बने और नारी ऐसी करनी करें की नारी से लक्ष्मी बन जाए.
आपके शहर से (करौली)
जीवन जीने की कला सीख रहे लोग
ब्रह्मकुमारीज आश्रम में नित्य चलने वाली मुरली क्लास में कई वर्षों से जा रहे सुनील बंसल ने बताया की यहां पर आने पर राजयोग के माध्यम से सबसे पहले हमने सीखा की आत्मा क्या है और परमात्मा क्या है. यहां पर नित्य होने वाले राजयोग से हमारे जीवन का तनाव तो दूर हुआ ही है. साथ ही हमने यहां से जीवन जीने की कला भी सीखी है. वहीं दूसरी ओर 70 वर्षीय बुजुर्ग हरिचरण गुप्ता का कहना है कि मैं यहां 6 वर्षों से आ रहा हूं. और मैंने यहां पर सीखा है कि दूसरे में परिवर्तन करने के बजाए स्वयं में परिवर्तन कैसे किया जाए. इस आश्रम से जुड़ने के बाद मुझे अब तक के जीवन में सबसे ज्यादा शांति का अनुभव हुआ है.
मानवीय मूल्यों सहित मैं कौन हूं यहां सीखा
मुरली क्लास में आने वाली लेक्चरर प्रियंका मीणा ने बताया कि यहां पर राजयोग और मेडिटेशन सिखाया जाता है. जो कि जीवन जीने की एक शिक्षा है. मुरली क्लासेज से हमें जीवन के कई जवाब भी मिले. कि मैं कौन हूं. एक शुद्ध पवित्र आत्मा हुँ. मुरली क्लासेस में आने से मानवीय मूल्यों को समझा जिसके कारण मुझे स्टेडी में बहुत फायदा मिला.
हर वर्ग और हर धर्म के लोग निशुल्क जा सकते हैं इस आश्रम में
आश्रम की संचालक कविता बहन ने बताया कि यह आश्रम हर धर्म के लोगों के लिए है. और यह आश्रम बिल्कुल निशुल्क है. विद्यालय में सुबह नित्य चलने मुरली क्लास में परमात्मा के महावाक्य बताए जाते हैं. और तनाव को कम करने और मन की शांति के लिए हम 7 दिन का निशुल्क कोर्स कराते हैं. जिसमें आत्मा का ज्ञान, परमात्मा परिचय, परमात्मा को याद करने की विधि सिखाई जाती है.
करौली में यहां पर है यह आश्रम
ब्रह्माकुमारीज आश्रम. रामपति स्कूल के पास विवेक विहार कॉलोनी करौली
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Karauli news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 20:20 IST