Rajasthan
Both hands had to be amputated due to electric shock, Kamala became a teacher while struggling | हाथ वालों से दो दो हाथ… बिना हाथ वाली कमला रस्सी से पैन बांधकर लिखती चली गई और टीचर बन गई… करंट ने छीने थे दोनो हाथ

जयपुरPublished: Sep 09, 2023 01:48:55 pm
Success story of Kamla Meghwal :माता पिता का कहना है कि बेटी के संघर्ष ने उन्हें और मजबूत कर दिया है।
pic
Success story of Kamla Meghwal : हाथ वालों से सीधे टक्कर ले रही है बिना हाथ वाली कमला….। कईयों को धूल चटा दी और आखिर अपने लिए एक मुकाम पा ही लिया। लेकिन विचार यहां रूकने का भी नहीं है अभी और आगे बढ़ने का है। हम बात कर रहे हैं कमला मेघवाल की…..। हाल ही रीट परीक्षा 2023 के परिणाम मंें कमला पास हो गई है और अब टीचर बन गई है। लेकिन वह अफसर बनना चाहती है और इसी की तैयारी में लगी है।