Happy New Year: न्यूजीलैंड में सबसे पहले आया 2025, नए साल के वेलकम में ऑकलैंड में जमकर हुई आतिशबाजी

नई दिल्ली. पूरी दुनिया के कई हिस्सों में साल 2025 का आगमन हो चुका है. जिनमें न्यूजीलैंड भी शामिल है. ऑकलैंड शहर में नए साल के मौके पर जमकर जश्न मनाया गया और आतिशबाजी की गई. न्यूजीलैंड में 31 दिसंबर, 2024 को आधी रात को जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, न्यूजीलैंड के लोगों ने नए साल का स्वागत शानदार तरीके से किया और 2025 में प्रवेश करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया. न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में, प्रतिष्ठित स्काई टॉवर उत्सव का मुख्य आकर्षण रहा. जिसने शानदार आतिशबाजी के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हजारों लोग वाटरफ्रंट पर इकट्ठा हुए और आसमान में रंग-बिरंगे रंगों की चमक के साथ जयकारे लगाते और गाते रहे.
नए साल का यह उत्सव ऑकलैंड के बाद दूसरे शहरों तक फैला हुआ था. वेलिंगटन में लाइव संगीत, स्ट्रीट परफॉरमेंस और एक शानदार लाइट शो के साथ वाटरफ़्रंट पर कार्निवल का माहौल छा गया. क्राइस्टचर्च और क्वीन्सटाउन में भी जीवंत कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें पारंपरिक माओरी सांस्कृतिक प्रदर्शनों को आधुनिक समारोहों के साथ मिलाया गया. दुनिया भर से पर्यटक इस उत्सव का हिस्सा बनने के लिए न्यूज़ीलैंड आए हैं.
दुनिया भर में लाखों लोग 31 दिसंबर को आधी रात के करीब आते ही नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हो रहे हैं. पृथ्वी के घूमने और कई समय जोन होने के कारण, 2025 का जश्न अलग-अलग देशों में अलग-अलग समय पर मनाया जाएगा. भारत से पहले लगभग 40 देश नए साल का जश्न मनाते हैं. और दुनिया भर के देश इस खुशी के मौके पर अपने रीति-रिवाज जोड़ते हैं. जो दिखाता है कि यह ग्रह एक नई शुरुआत की जश्न में कितना विविधता से भरा है. दुनिया को हर देशांतर के आधार पर 24 समय क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, जिनमें से प्रत्येक का अपना मानक समय है. यही वजह है कि अलग-अलग देशों में नया साल अलग-अलग समय पर मनाया जाता है.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 16:49 IST