Happy Street: बोकारो की ‘हैप्पी स्ट्रीट’ में जाकर सेहतमंद हो रहे लोग, जानिए कैसे

रिपोर्ट-कैलाश कुमार
बोकारो. बोकारो के लोगों के लिए रविवार का मतलब अब केवल छुट्टी से नहीं है. फिटनेस को लेकर जरूरी वर्कआउट से भी है. लगातार तीसरे हफ्ते भी हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन किया गया. जिसमें शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. स्कूली बच्चों ने खेलकूद, एक्सरसाइज के साथ-साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो बड़ों ने स्वस्थ जीवन के लिए वाॅकिंग, जॉगिंग साइकिलिंग व योगा आदि किए. इस दौरान सभी ने लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया साथ ही वर्कआउट के लिए प्रेरित किया.
मालूम हो कि लोगों के बीच फिटनेस और खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए बीएसएल की ओर से शहर में ‘हैप्पी स्ट्रीट’ की शुरुआत की गई है. इसके तहत हर रविवार को सेक्टर 4 स्थित गांधी चौक से सेक्टर तीन के बोकारो मॉल तक एक तरफ की सड़क को दो घंटे के लिए बंद कर दिया जाता है. ताकि शहरवासी यहां जॉगिंग, साइकिलिंग, योगा सहित फिटनेट संबंधित गतिविधियां कर सकें. लोगों को हर रविवार को यह मौका मिल रहा है. इसके लिए सड़क को खास तौर पर सजाया गया है.
स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मन भी जरूरी
हैप्पी स्ट्रीट में आए लोगों ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए सुबह एक्सरसाइज बहुत जरूरी है. यहां एक साथ इतने लोगों को एक्सरसाइज व योगा करते देख प्रेरणा मिलती है. सुबह उठने में थोड़ी परेशानी होती है, लेकिन यहां आने के बाद मन पूरी तरह से फ्रेश हो जाता है. बोकारो में हैप्पी स्ट्रीट के रूप में एक अच्छी पहल की गई है. वहीं, इस्कॉन मंदिर के लोग यहां लोगों को गीता बांटते दिखे. इस्कॉन के राधा कुंज बिहारी दास ने कहा कि शरीर स्वस्थ के साथ-साथ मन स्वस्थ होना भी जरूरी है. लोगों को अध्यात्म से भी जुड़ना चाहिए. इससे तनाव दूर होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bokaro news, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 15:19 IST