Rajasthan Jaipur 10 January Public Holiday Election Officer issued Order | Rajasthan : जयपुर में 10 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया आदेश

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 10 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी किया है। वजह जानेंने के लिए पढ़ें खबर।
जिला निर्वाचन अधिकारी, जयपुर ग्रामीण प्रकाश राजपुरोहित के आदेश के तहत जयपुर जिला ग्रामीण की पंचायत समिति झोटवाडा की ग्राम पंचायत भम्भौरी के सरपंच निर्वाचन क्षेत्र, पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत खिजूरिया ब्राहम्णान के सरपंच निर्वाचन क्षेत्र, पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत रामजीपुरा कलां के वार्ड संख्या 02 एवं पंचायत समिति विराटनगर की ग्राम पंचायत गोविंदपुरा धाबाई के वार्ड संख्या 08 के मतदान दिवस 10 जनवरी, 2023 को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में एवं संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में स्थित औद्योगिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों (आकस्मिक कामगारों सहित) को मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश देय होगा।
करणपुर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी और मंत्री की हार पर गोविन्द सिंह डोटासरा ने ली चुटकी, कहीं ये बड़ी बात
भरतपुर में महिला विधायक ने कड़ाके की सर्दी में रात में की खेत की सिंचाई, MLA को देखकर चौंके किसान