Pushkar Fair 2025 | International Pushkar Mela | Pagdi Competition | Rajasthani Culture | Foreign Tourists in Pushkar | Rajasthan Traditional Attire | Rajasthan Tourism | Russian Tourist in Pushkar

Last Updated:November 03, 2025, 18:08 IST
Pushkar Mela 2025 अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में इस बार ‘पगड़ी प्रतियोगिता’ ने सबसे ज्यादा आकर्षण बटोरा. देश ही नहीं बल्कि विदेशों से आए पर्यटकों ने भी राजस्थान की रंगीन संस्कृति में घुलकर भाग लिया. रूस की निको और ऑस्ट्रेलिया के एक कपल ने पारंपरिक पगड़ी बांधने में बाजी मारी और सबका दिल जीत लिया. राजस्थान की लोक संस्कृति और विदेशी उत्साह का यह संगम देखने के लिए हजारों लोग मौजूद रहे. कैमरों में कैद हुईं रंग-बिरंगी पगड़ियां पुष्कर मेले का नया आकर्षण बनीं.
अजमेर. विश्व प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला इस बार रंगों, परंपराओं और संस्कृति का जीवंत संगम बना हुआ है. सोमवार को आयोजित पगड़ी प्रतियोगिता में विदेशी पर्यटकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर राजस्थान की लोक परंपराओं के प्रति अपना उत्साह दिखाया. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अर्जेंटीना से आए कपल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. रसिया (रूस) से आए प्रतिभागी निको ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया से आए कपल ने तीसरा स्थान अपने नाम किया.
प्रतियोगिता के दौरान विदेशी प्रतिभागियों ने पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी बाँधने की कला को बखूबी अपनाया और राजस्थानी रंगों में रंगे नजर आए. मेला मैदान में दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया। विजेताओं को पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने सम्मानित किया और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ न केवल राजस्थान की लोकसंस्कृति को सहेजती हैं, बल्कि इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी दिलाती हैं.
राजस्थान की संस्कृति विश्व भर में आकर्षण का केंद्र बन चुकी हैपर्यटन विभाग के अधिकारियों ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि ये राजस्थान की समृद्ध लोकसंस्कृति, परंपरा और पहनावे की पहचान को भी वैश्विक मंच पर स्थापित करती हैं. विदेशी पर्यटकों का इसमें भाग लेना इस बात का प्रमाण है कि राजस्थान की संस्कृति विश्वभर में आकर्षण का केंद्र बन चुकी है.
रूस से पुष्कर आई विदेशी पर्यटक ने कहारूस से पुष्कर मेले में घूमने आई निकों ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में कहा कि उन्हें पुष्कर बेहद पसंद हैं वह इससे पहले भी कई बार पुष्कर मेले में प्रतियोगिता में शामिल हो चुकी है. इस बार उन्होंने इस बार उन्होंने साफा प्रतियोगिता में भाग लिया और उसमें विनर भी रही . उन्होंने आगे कहा कि यहां के लोग यहां की संस्कृति बहुत ही अच्छी है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 18:08 IST
homerajasthan
जब पुष्कर की धरती पर विदेशी सिरों पर सजी राजस्थानी पगड़ी…तालियों से गूंजा मेला



