IPL 2025 new dates: भारत-पाक तनाव के बीच स्थगित IPL 2025 सीजन 16 मई से फिर शुरू होगा

Last Updated:May 11, 2025, 20:35 IST
IPL 2025 New Dates: 10 मई की शाम भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा ने आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की उम्मीद जगा दी है, जिसे नौ मई को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था.
आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल
हाइलाइट्स
IPL 2025 का नया शेड्यूल 12 मई को जारी होगाआईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में फैसलाबीच में रोके गए मैच के दोनों टीम को बंटेगे 1-1 अंक
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों के चलते स्थगित किया गया इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का मौजूदा सीजन 16 या 17 मई से दोबारा शुरू हो सकता है. रविवार की शाम हुई गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद नई तारीखों के आधिकारिक ऐलान की उम्मीद थी, लेकिन बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि बोर्ड अब भी प्रोग्राम बना रहा है. फाइनल कोलकाता से शिफ्ट हो सकता है.
आईपीएल के एक सूत्र ने बताया कि लीग लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ में होने वाले मैच के साथ फिर से शुरू होगी. यह मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नौ मई को खेला जाना था.
शुक्ला ने कहा, ‘अभी तक आईपीएल पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. बीसीसीआई अधिकारी समाधान पर काम कर रहे हैं. बीसीसीआई सचिव, आईपीएल अध्यक्ष फ्रैंचाइजी और सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं इसलिए बहुत जल्द हमें निर्णय के बारे में पता चल जाएगा. टूर्नामेंट को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.’
12 मई को जारी होगा नया शेड्यूलएक सूत्र ने बताया, ‘सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने के लिए कहा गया है. टूर्नामेंट 16 या 17 मई को लखनऊ में फिर से शुरू होगा. अंतिम कार्यक्रम कल (सोमवार) साझा किया जाएगा. सबसे ज्यादा संभावना है कि मैच चार स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे और दिल्ली-धर्मशाला में अब इस सीजन का कोई और मैच नहीं होगा.
कोलकाता में नहीं होगा फाइनलसूत्र ने यह भी कहा कि क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर के लिए स्थल में कोई बदलाव नहीं होगा, जिसकी मेजबानी हैदराबाद को करनी थी, लेकिन कोलकाता संभवत: एक जून को होने वाले फाइनल की मेजबानी से चूक सकता है क्योंकि उस दिन शहर में बारिश का पूर्वानुमान है. उस स्थिति में फाइनल अहमदाबाद में खेला जा सकता है.’
#WATCH | दिल्ली: IPL 2025 पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। BCCI अधिकारी स्थिति पर काम कर रहे हैं। टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए टाला गया था, और कल संघर्ष विराम हो गया…. टूर्नामेंट जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा।” pic.twitter.com/92kGAgyk6u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025