भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच IPL कैंसिल होते ही रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग दिखे हार्दिक पांड्या, दोनों के डेटिंग के चर्चे

Last Updated:May 09, 2025, 23:05 IST
युजवेंद्र चहल की तरह अब हार्दिक पांड्या भी कथित रिलेशनशिप में बताए जाते हैं. हाल ही में जब आईपीएल का मैच एक वीक के लिए पोस्टपोन हुआ तो उस बीच पांड्या के साथ उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया दिखीं.
हाइलाइट्स
जैस्मीन वालिया संग मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे हार्दिक पांड्याहालांकि, बाद में दोनों अलग- अलग डायरेक्शन में गएभारत- पाकिस्तान तनाव के कारण कैंसिल हुआ आईपीएल
नई दिल्लीः हार्दिक पांड्या आईपीएल को लेकर तो पहले से चर्चा में थे लेकिन फिलहाल वे अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आए हैं. हाल ही में ऑलराउंडर प्लेयर को उनकी कथित गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया को मुंबई एयरपोर्ट पर अन्य मुंबई इंडियंस (MI) सदस्यों के साथ देखा गया. ठीक उसी समय जब BCCI ने पूरे भारत में सिक्युरिटी के कारण IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए पोस्टपोन करने की घोषणा की है. इसी बीच मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या और जैस्मीन वालिया ने डेटिंग की अफवाहों को हवा दी है.
जैसे ही हार्दिक पांड्या अपनी कार की ओर बढ़े, जैस्मीन वालिया एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद दूसरे डायरेक्शन की ओर जाती दिखाई दीं. इस बीच, मुंबई इंडियंस (MI) की बस पास में खड़ी थी, जिसमें तिलक वर्मा, मिशेल सेंटनर और कॉर्बिन बॉश जैसे खिलाड़ी और अधिकारी अपने पार्टनर और बच्चों के साथ उतरते हुए दिखाई दिए. धर्मशाला एयरपोर्ट बंद होने के बाद पांड्या की MI टीम मुंबई में फंसी मुंबई इंडियंस (MI) को 11 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के लिए 7 मई की शाम को धर्मशाला के लिए उड़ान भरनी थी. हालांकि, सुरक्षा के कारण, धर्मशाला एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया, जिससे पांड्या की अगुवाई वाली टीम मुंबई में फंस गई.