36 रन देकर 5 विकेट… हैट्रिक चूककर भी हार्दिक पंड्या रच गए इतिहास, आईपीएल में ये कारनामा करने वाले बने पहले कप्तान

Last Updated:April 04, 2025, 22:00 IST
हार्दिक पंड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने गेंदबाजी में ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इससे पहले आईपीएल में किसी कप्तान ने नहीं बनाया था. पंड्या बेशक हैट्रिक चूक गए लेकिन 5 विकेट लेकर …और पढ़ें
हार्दिक पंड्या आईपीएल में 5 विकेट लेने वाले पहले कप्तान बने.
हाइलाइट्स
हार्दिक पंड्या ने 36 रन देकर 5 विकेट लिए पंड्या का यह टी20 क्रिकेट में बेस्ट बाॅलिंग फीगर है हार्दिकइस आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं
नई दिल्ली. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मुकाबले में 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए.यह हार्दिक का टी20 क्रिकेट में बेस्ट गेंदबाजी फीगर है. इससे पहले उन्होंने टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2023 में अहमदाबाद में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. पंड्या आईपीएल इतिहास में 5 विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम और डेविड मिलर जैसे धुरंधर बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. पंड्या की घातक गेंदबाजी के बावजूद एलएसजी 200 का आंकड़ा छूने में सफल रही.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में अपने 4 ओवर के स्पैल में 36 रन देकर 5 विकेट लिए. दाएं हाथ के बल्लेबाज हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में बतौर कप्तान सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अश्विन को पछाड़कर अनिल कुंबले के बराबर पहुंच गए. पंड्या के बतौर कप्तान आईपीएल में 30 विकेट हो गए हैं जबकि अनिल कुंबले के भी इतने ही विकेट हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर शेन वॉर्न हैं जिनके नाम 57 विकेट दर्ज हैं.इसके बाद हार्दिक पंड्या का नंबर आता है जो दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
बेटी से नहीं मिलने आए मोहम्मद शमी, भड़क उठीं एक्स वाइफ हसीन जहां, बोलीं- घटिया…
दाएं हाथ के गेंदबाज हार्दिक पंड्या इस आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. पंड्या ने आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट लिए. उन्होंने एलएसजी की पारी के 20वें ओवर की चौथी गेंद पर डेविड मिलर को नमन धीर के हाथों लपकवाया जबकि पांचवीं गेंद पर आकाश दीप को सैंटनर के हाथों कैच कराया. वह हैट्रिक चूक गए. पंड्या के 3 मैचों में 9 विकेट हो गए हैं.
हार्दिक पंडया ने इस दौरान आईपीएल के इस सीजन जोश हेजलवुड के 6 और मिचेल स्टार्क के 8 विकेट को पीछे छोड़ दिया. वह इस आईपीएल में एक मैच में 5 विकेट लेने वाले स्टार्क के बाद दूसरे गेंदबाज हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 203 रन बनाए. एलएसजी ने के लिए मिचेल मार्श ने 31 गेंद में 60 जबकि एडेन मार्करम ने 38 गेंद में 53 रन का योगदान दिया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 04, 2025, 22:00 IST
homecricket
36 रन देकर 5 विकेट… हैट्रिक चूककर भी हार्दिक पंड्या रच गए इतिहास