Sports
Hardik pandya series ligament injury will not play any league match in world cup 2023 doctor shocking Update | World Cup 2023: मामूली नहीं है हार्दिक पंड्या की चोट, वापसी पर आया यह अपडेट, डॉक्टर ने कही डराने वाली बात

नई दिल्लीPublished: Oct 27, 2023 03:54:53 pm
हार्दिक को ग्रेड-ए का लिगामेंट टियर हुआ है। हार्दिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। नितिन पटेल की अगुवाई वाली मेडिकल टीम नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में हार्दिक की चोट की देखरेख कर रही है।
Hardik Pandya injury Update World cup 2023: भारतीय टीम के उपकप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे और सीधा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में वापसी करेंगे। लेकिन अब खबर आई है कि पंड्या कि चोट काफी सिरियस है और वे पूरे लीग स्टेज से बाहर हो सकते हैं।