hardik pandya set to out from indian cricket team for 18 months bcci and nca curated plan | हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी टीम इंडिया में वापसी

नई दिल्लीPublished: Dec 05, 2023 04:16:26 pm
Hardik Pandya Injury Update: हार्दिक पांड्या की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अब अगले 18 हफ्ते यानी करीब चार महीने वह टीम से बाहर ही रहेंगे। उन्हें जल्द फिट करने के लिए बीसीसीआई और एनसीए ने एक खास प्लान बनाया है।
Hardik Pandya Injury Update: हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते समय टखने में चोट लग गई थी। उसके बाद से अभी तक टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की वापसी नहीं हो सकी है। इंजरी के चलते हार्दिक पांड्या को साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। अब मीडिया रिपोर्ट्स में हार्दिक पांड्या की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि अगले 18 हफ्ते यानी करीब चार महीने वह टीम से बाहर ही रहेंगे। उनकी इंजरी को जल्द ठीक करने के लिए बीसीसीआई और एनसीए ने 18 हफ्ते का एक स्पेशल प्लान बनाया है।