Hardik Pandya to set play Syed Mushtaq ali t20 trophy: हार्दिक पंड्या कब और कहां करेंगे वापसी… टूर्नामेंट का नाम आया सामने

Last Updated:November 12, 2025, 22:08 IST
Hardik Pandya returns Syed Mushtaq ali tournamnet: हार्दिक पंड्या चोट से उबर चुके हैं और वह सौ फीसदी फीट होने के करीब हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पंड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलेंगे.
हार्दिक पंड्या सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से करेंगे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी.
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. टीम इंडिया का यह स्टार ऑलराउंडर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेगा. पंड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. इसके बाद पंड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन अभी नहीं हुआ है. पंड्या एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए थे.चोट से उबरने के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को बेताब हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं. वह पूरी तरह से फिट होने के बेहद करीब हैं. और अगर सबकुछ ठीक रहा तो वह सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के शुरुआती मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार पंड्या के टीम के दूसरे मैच तक मैदान पर वापस की उम्मीद है.
हार्दिक पंड्या सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से करेंगे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी.
घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 26 नवंबर से शुरू हो रहा है, जिसमें बड़ौदा को अपने मैच हैदराबाद में खेलने हैं. रिपोर्ट के अनुसार पंड्या को कोई ब्रेक नहीं मिलेगा और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मंजूरी मिलने के बाद वह सीधे हैदराबाद रवाना हो जाएंगे. भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार 30 नवंबर से शुरू हो रही है और पंड्या के राष्ट्रीय टीम में वापसी से पहले कम से कम एक प्रतिस्पर्धी मैच खेलने की उम्मीद है.
हार्दिक पंड्या पिछले कुछ सप्ताह से बेंगलुरु में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं. वह श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप मुकाबले के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लगने के बाद पूरी तरह से मैच फिटनेस हासिल करने के करीब हैं. इस चोट के कारण पं ड्या चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच नहीं खेल पाए थे और तब से वे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं. पंड्या ने एशिया कप में चार मैचों में 16 की निराशाजनक औसत से 48 रन बनाए और छह मैचों में 8.57 की इकॉनमी से सिर्फ़ चार विकेट लिए.
पंड्या ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज़ से बाहर रहे. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों के मैचों के लिए उनकी वापसी की संभावना है. भारत 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में तीन वनडे मैच खेलेगा. इसके बाद, 9 दिसंबर से कटक में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज़ शुरू होगी.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 12, 2025, 22:08 IST
homecricket
हार्दिक पंड्या कब और कहां करेंगे वापसी… टूर्नामेंट का नाम आया सामने



