hardik pandya will be fit for t20 series against afghanistan and ipl 2024 | हार्दिक पांड्या आगामी टी20 सीरीज से करेंगे वापसी और IPL 2024 भी खेलेंगे, अब सामने आई ये रिपोर्ट
नई दिल्लीPublished: Dec 24, 2023 11:06:58 am
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या के अनफिट होने और अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 के साथ आईपीएल 2024 से बाहर होने को लेकर आ रही खबरें अफवाह साबित हुई है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और नियमित अभ्यास भी कर रहे हैं।
Hardik Pandya Injury Update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रोड मैप पर काम कर रही टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे। उससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भी चोटिल हो गए थे। सूर्या की चोट पर आए अपडेट के मुताबिक उन्हें फिट होने में करीब छह हफ्ते का समय लगेगा। वहीं, शनिवार को स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अनफिट होने और अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 के साथ आईपीएल 2024 से बाहर होने को लेकर आई खबरें अफवाह साबित हुई हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट हैं और नियमित अभ्यास भी कर रहे हैं। वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी करने को तैयार हैं।