प्यार की ऐसी सजा शायद ही किसी बाप ने नहीं दी होगी बेटी को, पार कर गया सभी हदें, दे डाला उम्रभर का दर्द
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में एक युवक पर हुए एसिड अटैक केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेसी नेता सहित तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. युवक पर तेजाब से हमला कांग्रेस नेता ने ही करवाया था. पीड़ित युवक ने कांग्रेस नेता की बेटी से करीब एक साल पहले लव मैरिज की थी. इससे वह अपनी बेटी और उसके पति यानी अपने दामाद से खफा था. इसी के चलते उसने भाड़े के बदमाशों से उस पर एसिड अटैक करवा दिया. इससे युवक का चेहरा और शरीर का काफी हिस्सा झुलस गया था.
पुलिस के अनुसार यह वारदात बीते 22 सितंबर को बोरखेड़ा थाना इलाके में हुई थी. पुलिस ने इस मामले में कांग्रेसी नेता दिनेश जोशी, शाहिल बलाई और अंकित परमार को गिरफ्तार किया है. शाहिल इंदौर और अंकित कोटा के घंटाघर इलाके का रहने वाला है. दिनेश जोशी ने इन दोनों से कोटा के श्रीपुरा निवासी नवाजिश पर एसिड अटैक करवाया था. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
युवक ने कांग्रेस नेता की बेटी से लव मैरिज की थीनवाजिश कोटा में कार बाजार में काम करता है. उसने करीब एक साल पहले कांग्रेस नेता की बेटी से लव मैरिज की थी. इसके कारण कांग्रेस नेता बेटी और नवाजिश से चिड़ा हुआ था. उसने नवाजिश को सबक सिखाने के लिए साजिश रचकर उस पर एसिड अटैक करवा दिया था. इस हमले में नवाजिश बुरी तरह से झुलस गया था. उसका अभी इलाज चल रहा है.
पुलिस ने आरोपियों पर कर रखा था तीन-तीन हजार रुपये का इनाम घोषितनवाजिश पर हुए तेजाब हमले के बाद उसकी पत्नी ने कांग्रेस नेता अपने पिता पर इसका आरोप लगाया था. उसका कहना था कि उनकी लव मैरिज से खफा होकर ही उसके पिता ने नवाजिश पर एसिड अैटक करवाया है. मामले को दिनोंदिन तूल पकड़ते देखकर पुलिस ने कांग्रेस नेता समेत भाड़े के दोनों आरोपियों पर तीन-तीन हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था. आखिरकार पुलिस ने अपनी कार्रवाई को तेज करते हुए शनिवार को कांग्रेस नेता दिनेश जोशी समेत एसिड अटैक करने वाले भाड़े के दोनों बदमाशों को दबोच लिया. फिलहाल बोरखेड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 14:34 IST