OTT Trailer Release: अपकमिंग भोजपुरी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Upcoming Bhojpuri film: मच अवेटेड भोजपुरी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का ट्रेलर आज सोमवार 15 अप्रैल, 2024 को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में भोजपुरी स्टार चिंटू पांडे दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर के शुरुआत में लीड एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे चिंटू पांडे को गले लगाकर प्यार का इजहार करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं चिंटू पांडे अपनी हथेली पर ‘आई लव यू’ लिखकर प्यार जता रहे हैं। लेकिन फिर बाद में चिंटू पांडे की जिंदगी में एंट्री लेती हैं संचिता बनर्जी।
राजा की मर्दानगी पर शक
फिल्म में चिंटू पांडे ‘राजा’ का किरदार निभा रहे हैं। राजा की शादी आम्रपाली दुबे से हो जाती है। लेकिन सालों तक बच्चा पैदा न होने के कारण गांव समाज और राजा के घर वाले उनकी मर्दानगी पर शक करने लगते हैं। इसके बाद झाड़फूक, तंत्रमंत्र का सहारा लिया जाता है। लेकिन हद तो तब हो जाती है जब राजा से कहा जाता है कि वह अपनी पत्नी (आम्रपली दुबे) को ज्योतिष (टोटका बाबा) के पास भेजें, तभी बच्चा पैदा होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: मच अवेटेड भोजपुरी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का ट्रेलर कल होगा रिलीज
राजा ऑन फायर
ट्रेलर में राजा का जबरदस्त एक्शन सीन देखा जा सकता है। ज्योतिष के पास भेजने वाली बात पर वह भड़क जाते हैं। इसके बाद वह सभी की पिटाई करने लगते हैं। फिल्म में आपको भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। साथ ही लव का डबल डोज भी मिलेगा। अंत में राजा के जीवन में संचिता बनर्जी की एंट्री हो जाती है। उसके बाद आगे क्या होता है। ट्रेलर में देखें।