Sports

Harmanpreet Kaur first post after becoming world champion takes cryptic dig: विश्व कप का खिताब जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर का पहला पोस्ट

Last Updated:November 03, 2025, 21:11 IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी वनडे विश्व कप का खिताब जीतने का बाद पहला सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. अपने इस पोस्ट में हरमनप्रीत ने क्रिप्टिक अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि क्रिकेट जेंटलमैन गेम नहीं.क्रिकेट जेंटलमैन गेम नहीं... विश्व चैंपियन बनने के बाद हरमनप्रीत का पहला पोस्टहरमनप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया. भारतीय टीम की इस खिताबी जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ रखी है. इसी बीच टीम की कप्तान हरमप्रीत कौर ने भी ट्रॉफी के साथ पहला पोस्ट शेयर किया है.

हरमनप्रीत अपने इस पोस्ट में क्रिप्टिक अंदाज में तंज भी कसा है. हरमन ने अपने इंस्टाग्राम पर हैंडल पर ट्रॉफी के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोट में हरमन ने जो टी-शर्ट पहनी हुई है, उस पर एक खास मैसेज प्रिंट है. इस मैसेज के द्वारा हरमनप्रीत ये कहना चाह रही हैं कि क्रिकेट एक जेंटलमैन गेम नहीं, बल्कि सबका गेम है. बता दें कि क्रिकेट को अक्सर जेंटलमैन गेम कहा जाता है. इसमें मैन का अर्थ पुरुष है, लेकिन मौजूदा समय में महिलाएं भी क्रिकेट में कमाल कर रही हैं. इसी वजह से हरमन ने जेंटलमैन गेम पर तंज कसा है कि ये सिर्फ पुरुष नहीं महिलाओं का भी खेल है.

View this post on Instagram

फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने किया कमाल

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल की बात करें तो भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया. मैच में टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा की अर्धशतकीय पारी से 7 विकेट पर 298 रन का स्कोर खड़ा किया था.

भारत के लिए शेफाली वर्मा 78 गेंद में 87 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दीप्ति ने 58 गेंद में 58 रन बनाए, जबकि स्मृति मंधाना ने 45 रनों का योगदान दिया था. वहीं आखिर में ऋचा घोष ने 24 गेंद में 34 रनों की दमदार पारी खेली थी. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम लौरा वोल्वार्ड्ट की शतकीय पारी के बावजूद 45.3 ओवर में 246 रन ही बना पाई.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 03, 2025, 21:11 IST

homecricket

क्रिकेट जेंटलमैन गेम नहीं… विश्व चैंपियन बनने के बाद हरमनप्रीत का पहला पोस्ट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj