Harmanpreet kaur statement:हरमनप्रीत को हार नहीं हुई बर्दाश्त…इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया कहां कर गई चूक, भारतीय कप्तान ने बताया

Last Updated:October 19, 2025, 23:47 IST
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला हारकर मुश्किल में फंस गई है. टीम इंडिया के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी था.अब उसे लीग मैच में बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे तभी उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रह सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम कहां चूक कर गई, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद बताया. हरमनप्रीत कौर ने कहा कि मंधाना का आउट होना हमारे लिए टर्निंग प्वॉइंट रहा.
नई दिल्ली. हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में इंग्लैंड के हाथों मिली चार रन की हार के बाद कहा कि स्मृति मंधाना का विकेट गंवाना ‘टर्निंग प्वाइंट’ रहा. स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा के अर्धशतकों के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा. यह भारतीय टीम की लगातार तीसरी हार थी जबकि इंग्लैंड ने इस जीत से आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की की. भरोसेमंद बल्लेबाज नाइट के शतक और एमी जोन्स (56 रन) की अर्धशतकीय पारी के बाद इंग्लैंड की टीम शानदार शुरुआत के बावजूद आठ विकेट पर 288 रन ही बना सकी.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना (88 रन), हरमनप्रीत (70 रन) और दीप्ति (50 रन) का अर्धशतक भी काम नहीं आ सका. टीम 50 ओवर में छह विकेट पर 284 रन बनाकर हार गई. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘स्मृति का विकेट हमारे लिए ‘टर्निंग प्वाइंट’ था. हमारे पास बल्लेबाजी के लिए बल्लेबाज थे, लेकिन पता नहीं कि चीजें कैसे बदल गईं.’
‘यह दिल तोड़ने वाला पल है’हरमनप्रीत ने कहा, ‘यह दिल तोड़ने वाला पल है.हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, हम हार नहीं मानेंगे, लेकिन हमें जीत के लिए लक्ष्य हासिल करना होगा. पिछले तीन मैचों में हमने अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन हार का सामना करना पड़ा.’ भारत अब करो या मरो की स्थिति में पहुंच गया है और उसे अंतिम सेमीफाइनल स्थान हासिल करने के बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. अब बृहस्पतिवार को उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा.
‘अगला मैच बहुत महत्वपूर्ण है’उन्होंने कहा, ‘अगला मैच बहुत महत्वपूर्ण है. हमारी गेंदबाजों ने अच्छा काम किया. हमने बहुत कुछ सही किया, लेकिन आखिरी पांच ओवरों के बारे में हमें दोबारा सोचना होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच बहुत महत्वपूर्ण है.’ इंग्लैंड की कप्तान नटाली साइवर ब्रंट ने कहा, ‘जीत से बहुत खुश हूं. हर किसी ने संयम दिखाया. गेंदबाजी में हमें रणनीति पर अडिग रहना था. हालांकि हरमन और स्मृति के बीच भागीदारी बनी. वे आसानी से लक्ष्य तक पहुंच सकती थीं. लेकिन हमें पता था कि अगर हमें एक विकेट मिल गया तो दबाव उन पर आ जाएगा.’ नाइट को शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 19, 2025, 23:47 IST
homecricket
हरमनप्रीत को हार नहीं हुई बर्दाश्त…इंग्लैंड के खिलाफ भारत कहां कर गया चूक