प्रतिका की चोट से हरमनप्रीत की बढ़ी टेंशन, मैच के बाद छलका दर्द, SF में ऑस्ट्रेलिया से लेना है पंगा!

Last Updated:October 26, 2025, 23:48 IST
Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत कौर ने माना कि भारत-ऑस्ट्रेलिया वूमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है. कप्तान का कहना है कि भारत की टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने प्रतिका रावल की चोट पर भी बात की. 
भारत ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल 30 को है.
नई दिल्ली. भारत-बांग्लादेश वर्ल्ड कप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. वैसे तो इस मुकाबले के नतीजे से किसी को खास फर्क नहीं पड़ने वाला था लेकिन ओपनर प्रतिका रावल के चोटिल होने से टीम इंडिया की मुश्किलें फाइनल से पहले बढ़ गई हैं. मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर के चेहरे पर अपनी स्टार खिलाड़ी के चोटिल होने का दर्द साफ नजर आया. उन्होंने चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि हमारी मेडिकल टीम उसकी स्थिति के बारे में जानकारी देगी. वे उसकी चोट का ध्यान रख रहे हैं और उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया से होने वाले अगले मैच से पहले ठीक हो जाएगी. प्रतिका रावल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच के दौरान भारत के लिए शतक ठोका था.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को नवी मुंबई के इसी डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. ऑस्ट्रेलिया अबतक इस टूर्नामेंट में अजेय है. ऐसे में भारत के लिए यह किसी कड़ी जंग से कम नहीं होगा. इसपर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश से मैच के बाद कहा कि भारतीय टीम ने कई सकारात्मक पहलू जरूर हासिल किए. उनकी टीम का गेंदबाजी प्रदर्शन संतुलित और योजनाबद्ध रहा, जो आने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम के लिए बड़ा आत्मविश्वास लेकर आया है.
हरमनप्रीत ने कहा, “आज जिस तरह से हमारी गेंदबाजी रही, उसमें काफी संतुलन नजर आया और हर खिलाड़ी के पास अपनी भूमिका को लेकर पूरी स्पष्टता थी. यही वह चीज है जिसे हम अगले मैच में भी लेकर जाएंगे. हमने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है और अब सेमीफाइनल हमारे लिए बेहद अहम मुकाबला होगा.” टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 8.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 57 रन बनाए थे, तभी बारिश के कारण खेल रोक दिया गया और बाद में मैच रद्द घोषित कर दिया गया. भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका था, इसलिए इस नतीजे से टीम पर कोई असर नहीं पड़ा.
हरमनप्रीत ने स्वीकार किया कि टीम ने इस मैच में अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देकर बेंच पर बैठे क्रिकेटर्स को मौका दिया था, और वे इस मौके का फायदा उठाने में सफल रहीं. हमरन ने कहा, “हमने इस मैच में अपने कुछ स्क्वॉड प्लेयर्स को आजमाया. राधा यादव ने जिस तरह गेंदबाजी की, वह हमारे लिए अगले मैच में एक और शानदार विकल्प बन गई हैं. अमनजोत कौर भी लंबे समय बाद टीम में लौटीं और उन्होंने अपनी भूमिका बखूबी निभाई. टीम ने जो भी योजना बनाई थी, उसे लागू करने की पूरी कोशिश की गई,”
सेमीफाइनल मुकाबले पर बात करते हुए हरमनप्रीत ने कहा कि टीम का पूरा ध्यान संयम बनाए रखने और खेल का आनंद लेने पर है. “हमने हमेशा कहा है कि मैदान पर खेलते समय हमें खुद का और खेल का आनंद लेना चाहिए. यही हमारी सफलता की कुंजी रही है. सभी खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर टीम के लिए योगदान दे रही हैं, और यही हमारे बीच सबसे बड़ी मजबूती है.”
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
October 26, 2025, 23:48 IST
homecricket
प्रतिका की चोट से टेंशन में कप्तान, मैच के बाद छलका दर्द, SF में AUS से मैच
 


