हार्मर 10 साल से गेंदबाजी को दे रहे थे धार, 2015 में साध लिया था भारतीय पिचों का टप्पा

Last Updated:November 26, 2025, 18:40 IST
हार्मर पूर्व में भी भारत में टेस्ट खेल चुके हैं और अब तक खेले कुल 4 टेस्ट मैचों में 27 विकेट ले चुके हैं. गुवाहाटी टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 0-2 से क्लीन स्वीप किया और 25 साल बाद भारत की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती.पिछले भारत दौरे से इस बार के दौरे के बीच में हार्मर ने काउंटी क्रिकेट में जमकर धाक जमाया.
दो टेस्ट मैचों की सीरीज में साइमन हार्मर ने भारत के खिलाफ लिए 17 विकेट
नई दिल्ली. भारतीय पिचों पर हमेशा की तरह गेंद घूमी,और फिरकी के फनकारों की ताल पर टीम भी झूमी बस फर्क इतना था कि गेंद मेहमान टीम की घूमी, फनकार भी विदेशी था और टीम थी दक्षिण अफ्रीका.कोलकाता के बाद गुवाहाटी में जो कुछ आज के जमाने के क्रिकेट फैंस ने देखा उनके जेहन में ये ख्याल जरूर आया होगा कि क्या ये वो ही बल्लेबाज है जो सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली , राहुल द्रविड़ की विरासत को आगे बढ़ा रहे है और इनके दमपर भारतीय टेस्ट क्रिकेट आगे बढ़ने की सोच रहा है.
न्यूजीलैंड का दिया घाव अभी भरा नहीं था कि भारतीय क्रिकेट टीम घरेलू सरजमीं पर एक और टेस्ट सीरीज हार गई. दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ कर दिया. कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में 30 रन से हार का सामना करने वाली टीम इंडिया को गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में 408 रन के रिकॉर्ड अंतर से हार का सामना करना पड़ा. टेस्ट क्रिकेट में भारत की ये सबसे बड़ी हार है. इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा दक्षिण अफ्रीका के 36 साल के स्पिनर साइमन हार्मर रहे.
हार्मर कैसे हुए हमलावर
बारसपारा स्टेडियम में साइमन हार्मर भारत की हार की सबसे बड़ी वजह बने. दूसरी पारी में 6 विकेट समेत उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट झटके. साइमन हार्मर को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब मिला. हार्मर ने कोलकाता टेस्ट में भी 8 विकेट लिए थे. 17 विकेट लेने वाले दाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.अवार्ड जीतने के बाद साइमन हार्मर ने कहा, “मैंने पिछले टेस्ट में कहा था, यह एक लंबा सफर रहा है. 10 साल बाद बिल्कुल अलग एहसास है.यहां से बहुत सारी अच्छी यादें लेकर जाऊंगा.एक बहुत अच्छी भारतीय टीम को हराना बहुत बड़ा प्रयास था. भारत में पांच विकेट लेना अच्छा लगा, जीत में अपना योगदान देकर अच्छा लगा.
हार्मर की बड़ी सफलता इस बात का प्रमाण है कि भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी खेलने की निपुणता में लगातार कमी आई है. हार्मर पूर्व में भी भारत में टेस्ट खेल चुके हैं और अब तक खेले कुल 4 टेस्ट मैचों में 27 विकेट ले चुके हैं. गुवाहाटी टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 0-2 से क्लीन स्वीप किया और 25 साल बाद भारत की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती.पिछले भारत दौरे से इस बार के दौरे के बीच में हार्मर ने काउंटी क्रिकेट में जमकर धाक जमाया.
छोर बदलने के बाद छा गए हार्मर
हार्मर ने कहा कि वो अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं और जीत का जश्न मनाने के लिए उत्सुक है. मुझे लगता है कि जब मैं उस छोर से गेंदबाजी कर रहा था, तो मुझे लगा कि यह बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए विकेट है. जैसे विकेट का सबसे अच्छा हिस्सा स्टंप टू स्टंप था, लेकिन दूसरे छोर से आते हुए, टेम्बा मेरे पास आए और कहा, क्यों न हम इसे आज़माएंऔर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के साथ भी यही सब होने लगा.उन्होंने आगे कहा, “पुरानी गेंद सीधी दिशा से स्पिन होने लगी, तो उनका यह फैसला बहुत अच्छा था और मुझे विकेट मिलने की खुशी है मुझे बस यह सुनिश्चित करना है कि मैं बेहतर हो रहा हूं और बेहतर होने की कोशिश में हार्मर एसेक्स में एक और काउंटी सीज़न खेलने को तैयार है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 26, 2025, 18:40 IST
homecricket
हार्मर 10 साल से गेंदबाजी को दे रहे थे धार, 2015 में साध लिया था भारत की पिच



