Harry Brook breaks 32 years old records: 32 साल पुराना रिकॉर्ड स्वाहा… बल्लेबाज ने टीम की पारी के 60.53% रन अकेले बनाए, फिर भी मिली हार

Last Updated:October 26, 2025, 23:08 IST
Harry Brook records: इंग्लैंड के वनडे टीम के कप्तान हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार पारी खेली. उन्होंने अपनी टीम के लिए 60.53% रन अकेले बनाए. बावजूद इसके इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने हरा दिया. ब्रूक ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 32 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
हैरी ब्रूक ने 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.
नई दिल्ली. हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रच दिया. ब्रूक ने 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. इंग्लैंड के कप्तान ने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए पारी के 60.28% रन अकेले बनाए. उन्होंने 101 गेंदों पर 135 रन की पारी खेली. बावजूद इसके इंग्लैंड की टीम पहला वनडे 4 विकेट से हार गई. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.2 ओवर में 223 रन पर आउट हो गई. उसके केवल दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे. न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 224 रन बनाकर 80 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की.
हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने इस दौरान रॉबिन स्मिथ का बत्तीस साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.साल 1993 में स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में इंग्लैंड की ओर से 167 रन बनाए थे. उस मैच में इंग्लैंड ने 277 रन का टोटल बनाया था. तब रॉबिन स्मिथ ने इंग्लैंड के लिए पारी के 60.28% रन अकेले बनाए थे. अब ब्रूक इंग्लैंड के लिए एक वनडे पारी में सर्वाधिक प्रतिशत के रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
हैरी ब्रूक ने 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.
मैच की बात करें तो, न्यूजीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसका स्कोर तीन विकेट पर 24 रन हो गया. आउट होने वाले बल्लेबाजों में केन विलियमसन भी शामिल थे जो सात महीने में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे लेकिन खाता खोलने में भी नाकाम रहे. इसके बाद डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने पांचवें विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की. ब्रेसवेल ने 51 रन बनाए. मिचेल ने 78 रन बनाकर नाबाद रहते हुए न्यूजीलैंड को जीत दिलाई.
इससे पहले हैरी ब्रूक उस समय क्रीज पर आए जब इंग्लैंड का स्कोर दूसरे ओवर में दो विकेट पर चार रन था. इसके बाद जल्द ही उसका स्कोर छह विकेट पर 56 रन हो गया. इंग्लैंड के कप्तान ने हालांकि एक छोर संभाल कर रखा और वनडे में अपना दूसरा शतक लगाया। यह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर भी है. ब्रूक ने 11 छक्कों के अलावा नौ चौके भी लगाए और धीरे-धीरे न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों पर हावी हो गए, जिन्होंने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया था. ब्रूक ने जेमी ओवरटन (46) के साथ छठे विकेट के लिए 87 और ल्यूक वुड (नाबाद पांच) के साथ आखिरी विकेट के लिए 57 रन जोड़े.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 26, 2025, 23:06 IST
homecricket
32 साल पुराना रिकॉर्ड स्वाहा, बल्लेबाज ने टीम के लिए 60.53% रन अकेले बना डाले



