harry brook fined after ashes ईसीबी ने लिया कड़ा फैसला, व्हाइट बॉल कप्तान को भरने होंगे 36 लाख रुपए

Last Updated:January 08, 2026, 15:40 IST
harry brook fined after ashes इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तान हैरी ब्रूक 1 नवंबर को वेलिंगटन में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच से एक रात पहले एक झगड़े में शामिल थे, जिसमें उन्हें एक बाउंसर द्वारा मुक्का मारा गया. यह मैच 2025-26 एशेज से ठीक तीन हफ्ते पहले इंग्लैंड का आखिरी मुकाबला था. ब्रूक पर ईसीबी ने इस घटना के लिए 36 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है.
हैरी ब्रूक पर इंग्लिश बोर्ड ने लगाया 36 लाख रुपए का जुर्माना
नई दिल्ली. इंग्लैंड के फ्यूचर स्टार बल्लेेबाज हैरी ब्रूक ने अपने लिए जो ऊँचे मानक तय किए हैं, उनके मुकाबले 2025-26 की एशेज सीरीज़ में उनका प्रदर्शन काफी फीका रहा. उनकी शॉट चयन क्षमता और मैच की स्थिति को पढ़ने में असफलता को लेकर उनकी आलोचना की गई.मैदान के अंदर फेल रहे ब्रूक को मैदान के बाहर भी परेशानी झेलना पड़ेगी क्योंकि अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हैरी ब्रूक को अंतिम चेतावनी जारी करते हुए उन पर £30,000 (लगभग 36 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया है.
इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तान हैरी ब्रूक 1 नवंबर को वेलिंगटन में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच से एक रात पहले एक झगड़े में शामिल थे, जिसमें उन्हें एक बाउंसर द्वारा मुक्का मारा गया. यह मैच 2025-26 एशेज से ठीक तीन हफ्ते पहले इंग्लैंड का आखिरी मुकाबला था. इसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में ब्रूक केवल 6 रन ही बना सके और इंग्लैंड को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, जो 0-3 की वनडे सीरीज़ में उनकी पूरी हार का हिस्सा था उसी रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें ब्रूक और जैकब बेथेल शराब पीते हुए दिखाई दे रहे थे.
ब्रूक के बवाल से आया भूचाल
ब्रूक के इस झगड़े से जुड़ी खबर तब सामने आई जब इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज़ में 4-1 से करारी हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया में एशेज हारने के बाद इस तरह के राज़ सामने आना लगभग आम बात मानी जाती है. ब्रूक ने एक बयान में कहा,मैं अपने व्यवहार के लिए माफी माँगता हूँ और मैं पूरी तरह स्वीकार करता हूँ कि मेरा आचरण गलत था और इससे मुझे तथा इंग्लैंड टीम को शर्मिंदगी उठानी पड़ी. इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान है, जिसे मैं बेहद गंभीरता से लेता हूँ. मैं अपने टीम-साथियों, कोचों और समर्थकों को निराश करने के लिए गहराई से क्षमा चाहता हूँ. मैंने इस घटना से मिली सीख पर विचार किया है, खासकर जिम्मेदारी, पेशेवर रवैये और देश का प्रतिनिधित्व करने वालों से अपेक्षित मानकों को लेकर. मैं इस गलती से सीखने और मैदान के अंदर और बाहर अपने भविष्य के कार्यों के माध्यम से भरोसा फिर से कायम करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूँ. मैं बिना किसी शर्त माफी माँगता हूँ और यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करूँगा कि ऐसा दोबारा न हो.
ECB का एक्शन
इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया है कि ब्रूक पर फाइन लगाने के बाद उनसे लंबी बातचीत भी हुई है, ईसीबी ने कहा कि हम इस घटना से अवगत हैं और इसे ECB की औपचारिक और गोपनीय अनुशासनात्मक प्रक्रिया के तहत निपटा लिया गया है. संबंधित खिलाड़ी ने माफी माँगी है और स्वीकार किया है कि इस अवसर पर उसका आचरण अपेक्षित मानकों से नीचे था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 08, 2026, 15:35 IST
homecricket
ईसीबी ने लिया कड़ा फैसला, व्हाइट बॉल कप्तान को भरने होंगे 36 लाख रुपए



