महात्मा गांधी की ‘Gandhi’ वेब सीरीज में शामिल हुए हैरी पॉटर फेम Tom Felton, ये हॉलीवुड स्टार्स भी आएंगे नजर
नई दिल्लीः हैरी पॉटर हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है जिसे भारतीय दर्शक भी काफी पसंद करते हैं. फिल्म की हर एक फ्रेंचायजी का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. फिल्म में टॉप फेल्टन ने अहम रोल प्ले किया है जो हैरी पॉटर फ्रेंचाइजी में ड्रेको मालफॉय के लोकप्रिय किरदार के लिए पहचाने जाने जाते हैं. लेकिन अब सुनने में आया है कि टॉम फेल्टन एक भारतीय प्रोजेक्ट में भी नजर आने वाले हैं. जी हां, टॉप हेल्टन अब आधिकारिक तौर पर हंसल मेहता द्वारा निर्देशित मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘गांधी’ के कलाकारों में शामिल हो गए हैं.
इस पीरियड ड्रामा में टॉप हेल्टन प्रतीक गांधी के साथ अभिनय करेंगे, जो महात्मा गांधी की मुख्य भूमिका निभाते हैं. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, फेल्टन लंदन में कानून की पढ़ाई के दौरान गांधी के करीबी दोस्त जोशिया ओल्डफील्ड का किरदार निभाएंगे. बात अगर गांधी सीरीज के दूसरे स्टार कास्ट की करें तो प्रतीक गंधीी और फेल्टन के अलावा इसमें भामिनी ओझा को महात्मा की पत्नी कस्तूरबा गांधी के रूप में चुना गया है. इसमें फेल्टन के अलावा भी कई विदेशी कलाकार दिखने वाले हैं. जेम्स मरे, जॉनो डेविस, मौली राइट, साइमन लेनन, राल्फ एडेनियि, लिब्बी माई और लिंडन अलेक्जेंडर सहित प्रशंसित ब्रिटिश अभिनेता अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की टोली शामिल हो रही है. सीरीज के कई सीन लंदन में फिल्माए गए हैं और ये गांधी जी के शुरुआती फेस से लेकर आखिरी चरण को भी दर्शाने वाली है.
.
FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 16:19 IST