Ravi shastri shares emotional post after quit team india head coach post

नई दिल्ली. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का टीम इंडिया के साथ सफर खत्म हो चुका है. बतौर भारतीय टीम कोच टी20 वर्ल्ड कप 2021 उनका आखिरी टूर्नामेंट था. शास्त्री के कार्यकाल में भले ही भारतीय टीम एक भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं रही लेकिन भारत ने कई यादगार जीत दर्ज की है. शास्त्री की जगह अब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं. टीम इंडिया से अब अलग हो चुके शास्त्री ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि वह भारतीय टीम का सपोर्ट करते रहेंगे.
शास्त्री ने ट्वीट किया, “अब सब कुछ साफ है. इस अद्भुत यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए बहुत धन्यवाद. मैं जब तक क्रिकेट देखने में सक्षम रहूंगा तब तक इन यादों को संजोकर रखूंगा और भारतीय टीम को सपोर्ट करता रहूंगा.” इस ट्वीट में शास्त्री ने भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को भी टैग किया.
जानें कैसा रहा रवि शास्त्री का कार्यकाल
रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर दो बार टेस्ट सीरीज में मात देने में सफल रही है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं घर पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अजेय रही. उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीती. पिछले चार सालों में भारत की बेंच-स्ट्रेंथ भी कई गुना बढ़ गई है
टेस्ट में बेस्ट रहे शास्त्री
शास्त्री की कार्यकाल में टीम इंडिया ने कुल 43 टेस्ट मैच खेले जिसमें 25 में जीत हासिल की और 13 गंवाया. 5 मैच ड्रॉ रहे. वनडे की बात करें तो टीम इंडिया ने 79 मुकाबले खेले जिसमें 53 में जीत मिली और 23 में टीम हारी. दो मैच टाई हुआ और एक बेनतीजा रहा. टी20 की बात करें तो 68 मैच खेलकर भारत को 44 में जीत मिली और 20 में टीम हारी. 2 मैच टाई हुए और दो बेनतीजा रहे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.