हर्षवर्धन राणे ‘दीवानियत’ की शूटिंग और पढ़ाई में व्यस्त, जून में हैं साइकोलॉजी ऑनर्स के एग्जाम

Last Updated:May 09, 2025, 08:10 IST
Harshvardhan Rane Preparing For This Exam: कहते हैं पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती. ये बात 41 साल के इस एक्टर ने फिर साबित कर दिया. फिल्म की शूटिंग के साथ ये नामी एक्टर अपने एग्जाम की तैयारी में भी बिजी हैं. उन्हो…और पढ़ें
शूटिंग के साथ एक्टर अपने एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
एक्टर साइकोलॉजी ऑनर्स की पढ़ाई में बिजी हैं.अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दीवानियत’ की शूटिंग में भी बिजी हैं एक्टर.इंस्टाग्राम पर एक्टर ने परीक्षा की तैयारी की तस्वीरें शेयर कीं.
नई दिल्ली. ‘सनम तेरी कसम’, ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘तारा Vs बिलाल’ जैसी फिल्मों में नजर आए हर्षवर्धन राणे हिंदी और तेलुगु फिल्मों के उभरते सितारों में से एक हैं. जमीन से जुड़े इंसान के रूप में इंडस्ट्री में फेमस हर्षवर्धन राणे ग्लैमर की चकाचौंध से थोड़े दूर रहना पसंद करते हैं. 41 साल के हो चुके ये एक्टर इन दिनों पढ़ाई में बिजी हैं. जल्द को पेपर देने के लिए एग्जाम हॉल में होंगे. इस बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया है.
हर्षवर्धन राणे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दीवानियत’ (अस्थाई टाइटल) की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच, पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि उनकी परीक्षा जून में है, जिसके लिए वह खूब पढ़ाई कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘फिल्म की शूटिंग चल रही है, जून में साइकोलॉजी ऑनर्स के दूसरे साल की परीक्षाएं हैं. दिमाग में एक ही ट्यून चल रहा है – मैं अच्छा करना चाहता हूं.’ शेयर की गई तस्वीरों में राणे स्टडी टेबल पर रखे नोट्स को पढ़ते नजर आ रहे हैं.

हर्षवर्धन राणे का पोस्ट.
बता दें, 41 साल के एक्टर साइकोलॉजी से ग्रेजुएशन कर रहे हैं और फैंस के साथ इससे पहले भी अपनी जानकारी शेयर कर चुके हैं. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो नोट्स तैयार करते नजर आ रहे हैं. उनकी प्यारी हेड राइटिंग की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.



