‘सैयारा’ से हो रही ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की तुलना, तो चिढ़ उठे हर्षवर्धन राणे, बोले-‘ऐसा मत करो…’

Last Updated:October 31, 2025, 15:20 IST
अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. इस रोमांटिक फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर इतिहास रच दिया. अब हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ रिलीज होने के बाद एक्टर की अहान से तुलना हो रही है. हर्षवर्धन ने अहान से तुलना पर चुप्पी तोड़ते हुए ऐसा करने के लिए मना किया.
हर्षवर्धन राणे ने अहान पांडे से तुलना पर तोड़ी चुप्पी,
नई दिल्ली. अहान पांडे की ‘सैयारा’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. दो नए एक्टर्स की इस रोमांटिक फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर वो करिश्मा कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी. मोहित सूरी की कम बजट फिल्म ने लागत से कई गुना कलेक्शन कर सभी को हैरान कर दिया. अब हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत रिलीज हुई है, जो एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है. इस फिल्म के रिलीज होते ही इसकी तुलना ब्लॉकबस्टर सैयारा से हो रही है.
अहान पांडे ‘सैयारा’ में लवर बॉय इमेज में नजर आए थे और अब ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में हर्षवर्धन राणे एक रोमांटिक लवर बॉय इमेज में दिख रहे हैं. दोनों फिल्मों की सोशल मीडिया पर जमकर तुलना भी हो रही है. एक सोशल मीडिया यूजर ने अहान पांडे और हर्षवर्धन राणे के किरदारों की तुलना करते हुए एक रील शेयर की जिसके बाद एक्टर को सामने आकर ऐसा न करने की अपील करनी पड़ी.
हर्षवर्धन राणे ने अहान पांडे से तुलना पर तोड़ी चुप्पी
हर्षवर्धन राणे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उनके ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के किरदार की तुलना अहान पांडे के ‘सैयारा’ से की गई थी. उन्होंने अपने इस पोस्ट पर कैप्शन में लिखा, ‘इंटरनेट ने ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के हीरो को ‘सैयारा’ के मेल लीड से मीलों बेहतर घोषित किया है.’ इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए हर्षवर्धन ने लिखा, ‘दोस्तों, मैं आपसे विनती करता हूं कृपया बंद करें!’ साथ ही एक हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी जोड़ा.
हर्षवर्धन राणे का पोस्ट
इसके अलावा, उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘दोस्तों, ‘सैयारा’ के हीरो से ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की तुलना बंद कर दें. आप दो लोगों और दो फिल्मी किरदारों की तुलना क्यों कर रहे हैं, अहान बहुत ही ईमानदार और प्रतिभाशाली एक्टर हैं. कृपया इसे बंद करें. मैं उनके काम का प्रशंसक हूं और उनकी फिल्म का भी फैन हूं’.
हर्षवर्धन राणे ने अहान पांडे से तुलना न करने की रीक्वेस्ट की.
कुछ दिन पहले, एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने अकाउंट पर एक रील साझा की जिसमें हर्षवर्धन राणे के ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के किरदार और अहान पांडे के ‘सैयारा’ के किरदार की तुलना की गई थी. पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि हर्षवर्धन का किरदार हर तरह की बुराई से मुक्त है, जबकि उन्होंने कृष कपूर को एक महिला प्रेमी बताया था.
Pranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 31, 2025, 15:20 IST
homeentertainment
‘सैयारा’ से हो रही ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की तुलना, तो चिढ़ उठे हर्षवर्धन



