वो फिल्म, जिसे परिवार के साथ देखने का न लें रिस्क, 2 घंटे 28 मिनट की मूवी में कूट-कूट कर भरे हैं रोमांटिक सीन्स

Last Updated:October 10, 2025, 20:34 IST
ओटीटी पर अक्सर कई ऐसी फिल्में और सीरीज आती हैं जिन्हें आप परिवार के साथ तो बिल्कुल भी नहीं देख सकते हैं. इन सीरीज और फिल्मों को अकेले देखना ही बेहतर है. आज साल 2022 में आई एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अकेले ही एंजॉय करें तो अच्छा होगा.
साल 2022 में जब ये फिल्म आने वाली थी, तो हर तरफ बस इसी के चर्चे थे. हर किसी की जुबां पर इस फिल्म की बात थी. फिल्म में तीन बड़े चेहरे थे और हर कोई इसको लेकर बात कर रहा था. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था.
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य कारवा ने लीड रोल अदा किया था. ये फिल्म गहराइंया थी. फिल्म ‘गहराइयां’ एक आधुनिक रिश्तों की उलझनों और इंसानी भावनाओं की गहराई को बखूबी दिखाने वाली कहानी है.
शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी यह फिल्म रिश्तों, प्यार, धोखे और आत्म-साक्षात्कार के कई स्तरों को छूती है. हानी की मुख्य किरदार आलिशा खन्ना (दीपिका पादुकोण) एक योगा इंस्ट्रक्टर है, जो अपने करियर और रिश्ते दोनों में ठहराव महसूस करती है.
आलिशा यानी (दीपिका) का बॉयफ्रेंड करण (धैर्य करवा) एक असफल लेखक है, जिससे उसके रिश्ते में अब पहले जैसी बात नहीं रही. एक दिन आलिशा की मुलाकात अपनी कज़िन टिया (अनन्या पांडे) के मंगेतर जैन (सिद्धांत चतुर्वेदी) से होती है, और यहीं से कहानी एक भावनात्मक मोड़ लेती है.
आलिशा और जैन के बीच आकर्षण पनपता है, जो धीरे-धीरे एक गहरे लेकिन जटिल संबंध में बदल जाता है. दोनों अपने अतीत की खालीपन और अधूरेपन को एक-दूसरे में पूरा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह रिश्ता उन्हें और अधिक उलझनों में डाल देता है.
फिल्म की खूबसूरती इसके संवादों और कैमरा वर्क में झलकती है. शकुन बत्रा ने रिश्तों की नाजुक परतों को बेहद संवेदनशीलता से प्रस्तुत किया है. दीपिका ने आलिशा के किरदार को इतनी गहराई और दर्द के साथ निभाया है कि दर्शक उसके हर भाव को महसूस कर सकते हैं.
सिद्धांत ने जैन के रूप में एक परिपक्व लेकिन कमजोर इंसान का रूप दिखाया है, जो अपनी इच्छाओं और अपराधबोध के बीच फंसा हुआ है. वहीं अनन्या पांडे ने टिया के रूप में अपनी मासूमियत और दर्द को सरलता से पर्दे पर उतारा है. 2 घंटे 28 मिनट की फिल्म में रोमांटिक और बोल्ड सीन्स की भरमार है. इस फिल्म में कूट-कूट के बोल्ड सीन्स भरे हुए हैं जो इस बिल्कुल भी पारिवारिक फिल्म नहीं बनाती है.
इस फिल्म में दीपिका का लुक इसे और भी सिजलिंग बनाता है. वहीं दूसरी तरफ अनन्या पांडे भी काफी हॉट और बोल्ड लगती हैं. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल की है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 10, 2025, 20:34 IST
homeentertainment
वो फिल्म, जिसे परिवार के साथ देखने का न लें रिस्क, भरे हैं रोमांटिक सीन्स