हरियाणाः फरीदाबाद में क्रिकेट खेलने जा रहे 11 साल के बच्चे की किडनैपिंग के बाद हत्या, शव को बोरे में डालकर फेंका

Last Updated:March 13, 2025, 06:17 IST
Faridabad Crime: फरीदाबाद में 11 साल के बच्चे का अपहरण कर फिरौती ना मिलने पर हत्या कर दी गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर दोनों आरोपियों अजीत सिंह और शाहबाद को गिरफ्तार कर लिया है.
हरियाणा के फरीदाबाद में बच्चे की हत्या.
हाइलाइट्स
फरीदाबाद में 11 साल के बच्चे का अपहरण और हत्या.पुलिस ने अजीत सिंह और शाहबाद को गिरफ्तार किया.फिरौती ना मिलने पर बच्चे की हत्या कर शव फेंका.
फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में क्रिकेट खेलने गए 11 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया और फिरौती ना मिलने पर उसकी हत्या कर दी गई. 11 साल का बच्चा क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला था. दो बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके पिता से 500000 रुपए की फिरौती मांगी. उन्होंने धमकी दी कि अगर पुलिस को बताया तो बच्चे को मार देंगे. बच्चे के पिता ने पहले ही पुलिस को सूचना दे दी थी. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के सिर पर चोट मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर मांगर इलाके में फेंक दिया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी की सुबह बच्चे का अपहरण किया था. बच्चे के पिता ने उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन जब वह पूरी रात नहीं मिला, तो उन्होंने सुबह पुलिस को सूचना दी. इसके बाद अपहरणकर्ताओं का फोन आया और उन्होंने 500000 रुपए की फिरौती मांगी. बच्चे के पिता ने पुलिस को यह बात बता दी. कुछ देर बाद पुलिस को मांगर इलाके में एक बच्चे का शव मिला, जिसे बीके अस्पताल में रखा गया. बच्चे के पिता ने शव की पहचान की.
कर्ज के चलते बच्चे का अपहरण किया
एसीपी अमन यादव ने बताया कि बच्चे के पिता ने सुबह 9:30 बजे पुलिस को सूचना दी थी. इसके कुछ देर बाद फिरौती के लिए फोन आया, लेकिन तब तक अपहरणकर्ता बच्चे की हत्या कर चुके थे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 घंटे में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान अजीत सिंह और शाहबाद के रूप में हुई है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि कर्ज के चलते उन्होंने बच्चे का अपहरण किया था. बच्चे के शोर मचाने पर उन्होंने उसका मुंह दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. पकड़े जाने के डर से उन्होंने बच्चे के सिर पर वजनदार चीज मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को मांगर इलाके में फेंक दिया.
एसीपी अमन यादव ने बताया कि बदमाशों ने बच्चे का अपहरण स्कूटी से किया था. फिलहाल दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी और मोबाइल बरामद किए जा सकें.
Location :
Faridabad,Faridabad,Haryana
First Published :
March 13, 2025, 06:17 IST
homeharyana
क्रिकेट खेलने जा रहे बच्चे की किडनैपिंग के बाद हत्या, शव को बोरे में डाल फेंका