हरियाणाः पंचकूला की महिला पार्षद के पति के घर पर हमला, गाड़ी तोड़ी, बेटी ने बाथरूम में छिपकर बचाई जान

Last Updated:March 28, 2025, 06:13 IST
Panchkula News: पंचकूला में वार्ड नंबर 7 की पार्षद उषा रानी के घर और दुकानों पर नशा तस्करों ने हमला किया. पार्षद पति राम प्रसाद ने विरोध किया तो तस्करों ने हमला कर दिया. पुलिस जांच कर रही है.
पार्षद पति राम प्रसाद ने बताया कि आरोपी ने पत्थरबाजी के साथ तलवार लेकर हमला कर दिया.
हाइलाइट्स
पार्षद उषा रानी के घर पर नशा तस्करों का हमला.पार्षद पति राम प्रसाद ने विरोध किया, तस्करों ने हमला किया.पुलिस जांच में जुटी, हमलावर फरार.
तारा ठाकुर
पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला के वार्ड नंबर 7 की पार्षद उषा रानी के घर और दुकानों पर नशा के सौदागरों ने हमला कर दिया. यह घटना रात करीब 10:30 से 11 बजे के बीच की है. बुधवार रात करीब 10:07 बजे डॉक्टर राम प्रसाद अपनी दुकान के बाहर बैठे थे. इस दौरान दुकान के सामने कुछ नशा तस्कर आपस में विवाद करने लगे. पार्षद पति ने इसका विरोध किया तो नशा तस्करों ने घर पर हमला कर दिया.
डॉक्टर राम प्रसाद ने बताया कि दुकान के सामने 5 से 7 लड़के आपस में बहस कर रहे थे. उन्होंने उनकी वीडियो बनाना शुरू किया. वीडियो बनाते देख नशा बेचने वाले तीन आरोपियों विजय, विक्की, बिट्टू समेत पांच लोगों ने हमला कर दिया. विरोध के बाद नशा तस्करों ने पार्षद और उनके पति को जान से मारने के लिए दौड़ा लिया. पार्षद और उनके पति ने भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद आरोपियों ने दुकान के बाहर खड़ी कार पर हमला कर दिया, जिससे कार के शीशे टूट गए.
पार्षद पति राम प्रसाद ने बताया कि आरोपी ने पत्थरबाजी के साथ तलवार लेकर हमला कर दिया. जब कोई नहीं मिला तो घर पहुंचकर हमलावरों ने पत्थरबाजी की. दिव्यांग बेटी ने बताया कि घर पर हमलावरों ने जानलेवा हमला किया. जब कोई नहीं मिला तो घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए. बेटी ने बाथरूम में छिपकर जान बचाई.
सेक्टर 17 इंदिरा कॉलोनी निवासी प्रमिला के घर पर करीब 10 लड़कों ने तलवार और गड़ासे के साथ हमला कर दिया. घर के दो कैमरे और दरवाजे तोड़ दिए. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.
हैरानी की बात यह है कि यह सारी वारदात पुलिस चौकी से मात्र 50 कदम की दूरी पर हुई. वारदात के तुरंत बाद कुछ पुलिसकर्मियों को गश्त के लिए वहीं भेजा गया. वही लड़के दुबारा आए और गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर पत्थरों और ईंटों से हमला कर फरार हो गए. मौके पर सेक्टर 14 के एसएचओ दलीप कुमार, एसीपी सुरिंदर और डीसीपी हिमाद्रि कौशिक पहुंचे. साथ ही क्राइम ब्रांच, सीआईए और डिटेक्टिव स्टाफ की टीम भी मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी, सेक्टर-14 दलीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Location :
Panchkula,Haryana
First Published :
March 28, 2025, 06:13 IST
homeharyana
महिला पार्षद के पति के घर पर हमला, गाड़ी तोड़ी, बेटी ने बाथरूम में छिपकर बचाई