Haryana CBI Raid: रेड कहीं और डालनी थी…घुस किसी दूसरे के घर में गई CBI, फिर लौटना पड़ा खाली हाथ
पानीपत. नाम की गलतफहमी के चलते सीबीआई की टीम किसी दूसरे के घर में घुस गई. इसी का फायदा उठाकर आरोपी और परिवार फरार हो गया. मामला हरियाणा के पानीपत का है. यहां पर मंगलवार की रात सीबीआई की टीम ने रेड डाली. इस दौरान पानीपत विकासनगर की गली-3 में एक घर पर सीबीआई पहुंची थी. हालांकि, तीन घंटे बाद टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा.
जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन ट्रेडिंग, ज्यादा ब्याज देने का लालच, शेयर मार्केटिंग में पैसे लगवाने जैसे बहानों का लालच देकर करोड़ों रुपये की हेराफेरी का यह मामला है. जितेंद्र नामक युवक के घर पर रेड की गई थी. हालांकि, रेड से पहले जितेंद्र और परिवार मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि जितेंद्र पिछले डेढ़ साल से कंपनी बनाकर लोगों के पैसे शेयर मार्केट में लगवाने का काम करता था. जितेंद्र पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसे कई बार पुलिस ने हिरासत में लिया था. पिछले दिनों ही वह किसी मामले में जेल से बाहर आया था.
सूत्रों की माने तो सीबीआई रेड करने से पहले विकासनगर के ही किसी दूसरे जितेंद्र के घर पर पहुंच गई, जिसकी भनक आरोपी के परिवार को लग गई और इसी वजह से उन्हें समय रहते परिवार सहित फरार होने का मौका मिल गया. सीबीआई की मंगलवार रात 12 बजे तक रेड जारी रही. रेड के दौरान सीबीआई घर से कुछ कागजात भी अपने साथ लेकर गई है. उधर, आधिकारिक तौर पर किसी को कुछ जानकारी सीबीआई की तरफ से नहीं दी गई है.
20 लोगों की टीम पहुंची थी
सीबीआई अधिकारियों के अलावा, 20 सदस्यों की टीम यहां पर आई थी. इनमें पुरुष और महिला अधिकारी भी शामिल थे. टीमें निजी वाहनों में पहुंची थी. उधर, आरोपी युवक के बारे में चर्चा है कि उसने प्रदेश भर में करोड़ों रुपये की संपत्ति खरीदी है और ये संपत्ति परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के नाम है. हालांकि, आरोपी और उसका परिवार टीम के आने से पहले ही फरार हो गया.
Tags: CBI investigation, CBI Raid, Share market
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 11:04 IST