Haryana Chuanv 2024: बीजेपी ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली सूची, सीएम सैनी यहां से लड़ेंगे चुनाव, देखें लिस्ट – breaking-news-bjp-releases-first-list-of-67-candidates-for-haryana-assembly-poll-2024-cm-nayab-saini-will-not-fight-from-karnal-check-full-details
चंडीगढ़. बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार शाम को जारी कर दी. सीएम नायब सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई किरण चौधरी की बेटी को भी टिकट मिला है. श्रुति चौधरी को भी तोशाम विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है.राव इंद्रजीत की बेटी आरती को भी टिकट मिला है. पूर्व गृह मंत्री अनिल विज एक बार फिर से अंबाला कैंट से चुनाव लड़ेंगे.
67 उम्मीदवारों की पहली सूची में मौजूदा नौ विधायकों का टिकट काट दिया है. दो विधायकों की सीट बदली गई है. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को नलवा की जगह बरवाला तो वहीं कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव को कोसली की जगह रेवाड़ी से टिकट दिया गया है. राज्य मंत्री विशंभर वाल्मीकि का टिकट कट गया है. कपूर वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया है.
दक्षिण हरियाणा में पटौदी और बावल की सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है. महेंद्रगढ़ सीट पर भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. महेंद्रगढ़ से रामबिलास शर्मा दावेदार हैं. बावल से मंत्री बनवारी लाल मौजूदा विधायक हैं.
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 20:26 IST