Haryana Chunav: बुजुर्गों को 6 हजार, महिलाओं को 3 हजार, 500 में सिलेंडर…, कांग्रेस अपने टेस्टेड फॉर्मूले पर करेगी धमाका

नई दिल्ली. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र 17 सितंबर को जारी किया जा सकता है. कांग्रेस के सूत्र के मुताबिक 17 सितंबर को जारी होने वाले हरियाणा कांग्रेस के घोषणापत्र में कई वायदे किए जा सकते हैं. इनमें कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर आम जनता के लिए कांग्रेस राज्य का खजाना खोलने की घोषणा कर सकती है. कांग्रेस के सूत्र के मुताबिक घोषणापत्र में कई बड़ी बातें शामिल हो सकती हैं. जिनमें बुजुर्गों को हर महीने 6000 रुपये वृद्धावस्था पेंशन देने का ऐलान किया जा सकता है. इसके साथ ही महिलाओं के खाते में 3000 रुपये प्रति माह भेजने की घोषणा हो सकती है.
कांग्रेस के सूत्र के मुताबिक राज्य में 500 रुपये का कुकिंग गैस सिलिंडर देने की घोषणा पार्टी कर सकती है. इसके साथ ही दो लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती कराने का वादा किया जा सकता है. किसानों के लिए कांग्रेस एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का वादा कर सकती है. इसके साथ कांग्रेस जाति जनगणना कराने का साथ ही पिछड़ों का आरक्षण बढ़ाने का वादा भी करने की तैयारी में है.
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 20:02 IST