हरियाणा चुनाव: भूपेंद्र हुड्डा नहीं, कुमारी सैलजा के करीबी के लिए पहली चुनावी रैली करेंगे राहुल गांधी, समझिए इशारा

नई दिल्ली. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर हैं, लेकिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनाव प्रचार से अब तक दूर थे. इसे लेकर सवाल भी उठाए जा रहे थे और कई लोग इसे हरियाणा कांग्रेस के दो बड़े नेताओं भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा के बीच खटपट से इसे जोड़कर देख रहे थे. सवाल उठ रहा था कि कहीं कुमारी सैलजा की नाराजगी की वजह से राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव से दूरी बनाकर तो नहीं रहे.
हालांकि अब राहुल गांधी के हरियाणा में चुनाव प्रचार में उतरने की डेट सामने आ गई है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी 26 सितंबर से हरियाणा में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. वह यहां असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह के लिए चुनावी रैली करेंगे. शमशेर सिंह कुमारी सैलजा के करीबी माने जाते हैं.सूत्रों के मुताबिक, कुमारी सैलजा के करीबी के लिए चुनाव प्रचार में उतरकर राहुल गांधी कई संदेश देना चाहते हैं.
सैलजा की नाराजगी हुई दूरकांग्रेस की इस कवायद के पीछे एक मकसद तो कुमारी सैलजा की नाराजगी को दूर करना है. कुमारी सैलजा 12 सितंबर के बाद से हरियाणा के चुनाव अभियान से गायब थी. उनकी इस खामोशी के पीछे भूपेंद्र सिंह हुड्डा से नाराजगी को वजह माना जा रहा था. हालांकि राहुल गांधी के इस कदम का असर भी दिखने लगा है, क्योंकि लंबी खामोशी के बाद सैलजा एक बार फिर हरियाणा चुनाव में हुंकार भरने के लिए तैयार हो गई हैं. यहां राहुल गांधी की चुनावी रैली वाले दिन ही यानी 26 सितंबर को नरवाना से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी.
हुड्डा के लिए भी संदेशवैसे राहुल गांधी हरियाणा में उस दिन दो रैलियों को संबोधित करेंगे. उनकी दूसरी रैली हिसार के बरनाला में होगी. कांग्रेस ने यहां से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है, जो कि हुड्डा के करीबी बताए जाते हैं. ऐसे में राहुल की इस कवायद को हुड्डा और सैलजा खेमे के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. ताकि सैलजा की नाराजगी भी दूर हो जाए और हुड्डा के मान को ठेस भी न पहुंचे.
Tags: Haryana Congress, Haryana Election, Haryana election 2024, Kumari Selja, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 07:40 IST