World
Haryana government to send 10,000 workers to Israel | हरियाणा से 10 हज़ार लोग जाएंगे इज़रायल, जानिए वजह

नई दिल्लीPublished: Dec 19, 2023 03:15:03 pm
Haryana’s 10,000 People To Go To Israel: हरियाणा से जल्द ही 10,000 लोग इज़रायल जाएंगे। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।
Haryana construction workers
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। हालांकि 24 नवंबर से युद्ध पर पहले 4 दिन के लिए, फिर 2 दिन और फिर 1 दिन यानी कि एक हफ्ते का विराम ज़रूर लगा और उस दौरान सीज़फायर का पालन भी किया गया पर एक हफ्ते के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। इज़रायली सेना ने युद्ध विराम खत्म होते ही गाज़ा (Gaza) के साथ ही आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर हमले शुरू कर दिए। युद्ध का असर इज़रायल पर भी पड़ रहा है पर इज़रायल में स्थिति खराब नहीं है। इसी बीच भारत के हरियाणा से 10,000 लोग इज़रायल जाएंगे।