हरियाणाः करनाल में जिम ट्रेनर को ट्रक ने रौंदा, अस्पताल में मौत, सगाई हो चुकी थी और दो माह बाद थी शादी
करनाल. हरियाणा के करनाल के काछवा रोड पर दर्दनाक हादसे में जिम ट्रेनर की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उधर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर, युवक की सगाई हो चुकी थी और 2 माह बाद शादी थी.
जानकारी के अनुसार, करनाल के सैदपुरा निवासी गुरप्रीत सिंह का बड़ा भाई चरणजीत सिंह बुधवार की शाम को बाइक पर जा रहा था. इस दौरान वह झिलमिल ढाबे से की साइड से काछवा नहर पुल की तरफ जा रहा थ. शाम को 4 बजे, पृथ्वीराज चौहान चौक से 100 मीटर आगे केथल रोड पर एक ट्रक ने तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी. हादसे में चरणजीत सिंह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की जानकारी गुरप्रीत को एक अनजान व्यक्ति ने फोन पर दी. मौके पर पहुंचने पर उसने अपने भाई को खून से लथपथ और बेहोशी की हालत में पाया. गंभीर हालत को देखते हुए गुरप्रीत ने तुरंत प्राइवेट वाहन की मदद से अपने भाई को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. चरणजीत की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोगों को गहरा धक्का लगा है. आरोप है कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है.
सगाई के बाद चल रही थी शादी की तैयारी
गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह तीन भाई थी और चरणजीत सिंह सबसे बड़ा था. हाल ही में उसकी सगाई हुई थी और 2 महीने बाद शादी थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. इस बीच हादसा हो गया.
Tags: Big accident, Dangerous accident
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 06:28 IST