Haryana Man Gifts ‘A Piece of Moon’ to Wife on 25th Wedding Anniversar | पत्नी के लिए खरीदी चांद पर जमीन, शादी की 25वीं सालगिरह पर तोहफे में सौंपे दस्तावेज
जयपुरPublished: Apr 05, 2023 02:19:14 am
चांद को क्या मालूम : अमरीकी कंपनियां धड़ल्ले से काट रही हैं आउटर स्पेस में प्लॉट
पत्नी के लिए खरीदी चांद पर जमीन, शादी की 25वीं सालगिरह पर तोहफे में सौंपे दस्तावेज
सिरसा. शादी की सालगिरह पर पत्नी को गाड़ी, बंगला, जेवर और कपड़े तो कई पति देते हैं, लेकिन हरियाणा के एक व्यक्ति ने पत्नी के लिए चांद पर जमीन खरीदी है। हरियाणा के सिरसा जिले के कृष्ण कुमार ने शादी की 25वीं सालगिरह पर पत्नी सरिता को इस जमीन के कागजात तोहफे में दिए। उसने बताया कि वह पत्नी के लिए कुछ खास करना चाहता था। विचार आया कि क्यों न चांद पर जमीन खरीदी जाए। उसने अमरीका के न्यूयॉर्क की फर्म लूना सोसाइटी इंटरनेशनल से संपर्क किया। उसके माध्यम से चांद पर जमीन खरीदी गई। उसने बताया कि यह तोहफा मिलने के बाद सरिता के चेहरे पर अलग ही खुशी थी। सरिता का कहना है कि उसे उम्मीद नहीं थी कि कभी इस तरह का गिफ्ट मिलेगा। इससे पहले हरियाणा के फतेहाबाद जिले के एक व्यक्ति ने चांद पर जमीन खरीदी थी। टोहाना के वरुण सैनी ने बेटे को जन्मदिन पर यह तोहफा दिया था।