Politics

DMK Chief MK Stalin take Oath as Chief Minister of Tamil Nadu Today

Tamil Nadu की राजनीति में आज का दिन अहम, M K Stalin लेंगे सीएम पद की शपथ

नई दिल्ली। तमिलनाडु ( Tamil Nadu )की राजनीति में आज का दिन काफी अहम है। डीएमके ( DMK )10 साल बाद सत्ता में लौटी है। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर एम के स्टालिन ( M K Stalin ) शपथ लेने जा रहे हैं। खास बात यह है कि एम के स्टालिन पहली बार बतौर मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। यही वजह है कि ये दिन डीएमके के लिए भी काफी अहम है।

शपथ ग्रहण राजभवन परिसर में होगा। स्टालिन के अलावा 33 अन्य मंत्री पद की शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ेँः पश्चिम बंगाल में फिर बवालः विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला, सामने आया वीडियो

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बुधवार को स्टालिन को राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया और सरकार बनाने का न्योता दिया।

राजभवन की ओर से बुधवार को दी गई जानकारी के मुताबिक विधायक दल का नेता चुने जाने का पत्र सौंपने के बाद राज्यपाल ने एमके स्टालिन को ये जिम्मेदारी दी।

वहीं एमके स्टालिन ने विभागों के साथ-साथ मंत्रियों के तौर पर नियुक्त किए जाने वाले विधायकों की सूची भी भेजी। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने नामित सीएम की ओर से दी गई सूची की सिफारिशों को भी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही विभागों को आवंटित किया गया।

स्टालिन ने जिन वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया है। उनमें प्रमुख रूप से पीके सेकर बाबू, एसएस नसर, चेन्नई के पूर्व मेयर सुब्रमण्यन, द्रमुक पूर्व सचेतक आर सखापानी, सीवी गणेशन, एसएस शिवशंकर, पलानीवेल त्यागराजन समेत कुछ और प्रमुख नाम शामिल हैं।

सीएम के पास रहेंगे ये विभाग
बतौर मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के पास सार्वजनिक सामान्य प्रशासन, आईएस, आईपीएस, अन्य अखिल भारतीय सेव, जिला राजस्व अधिकारी, पुलिस, गृह, विशेष प्रोत्साहन जैसे विभाग रहेंगे।
वहीं पूर्व मंत्री एवं द्रमुक महासचिव दुरईमुरुगन का मंत्रिमंडल में दूसरा स्थान होगा। उनके पास जल संसाधन विभाग रहेगा।

यह भी पढ़ेंः तमिलनाडु: कमल हासन की पार्टी MNM के उपाध्यक्ष महेंद्रन का इस्तीफा, क्या है वजह?

डिप्टी सीएम रह चुके स्टालिन
आपको बता दें कि डीएमके की पिछली सरकार (वर्ष 2006-11) में स्टालिन उप मुख्यमंत्री थे और उनके पिता एम करुणानिधि मुख्यमंत्री थी।

इस तरह स्टालिन पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। डीएमके ने विधानसभा चुनावों में 133 सीटें जीती और कांग्रेस समेत उसके अन्य सहयोगियों ने 234 सदस्यीय विधानसभा में कुल 159 सीटें जीती हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj