Rajasthan

Haryana, Punjab and Delhi Police Fight for Tejinder pal singh bagga | PM और HM जिस तेजिंदर बग्गा को करते हैं twitter पर फॉलो, उसकी गिरफ्तारी पर तीन राज्यों की पुलिस में ‘जंग’

बग्गा को लेकर जा रही पंजाब पुलिस के काफिले को हरियाणा पुलिस ने रोका तेजिंदरपाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार करके दिल्ली से पंजाब ले जा रही पुलिस की टीम को हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में रोक लिया है। वहां हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम पंजाब की पुलिस टीम से पूछताछ कर रही है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित धमकी देने के आरोप में भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। इतना ही नहीं, हरियाणा में पंजाब पुलिस के काफिले को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली के जनकपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर मोहाली ले जा रही थी।

एक नहीं तीन एसपी हैं बग्गा के साथ मौजूद जानकारी के मुताबिक, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली से मोहाली लेकर जा रही पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में रोक लिया है। बग्गा सफेद रंग के बोलेरो गाड़ी में बैठ हुए हैं और उनके साथ तीन एसपी भी मौजूद हैं। बग्गा के साथ कुरुक्षेत्र के एसपी, करनाल के एसपी और पंजाब पुलिस के एसपी मौजूद हैं। हरियाणा पुलिस के अधिकारी अभी पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा की पेशी होगी।

तेजिंदर बग्गा के खिलाफ तीन पंजाब पुलिन द्वारा दर्ज की गई थीं तीन एफआईआर दरअअसल, पंजाब पुलिस की साइबर सेल द्वारा पिछले कुछ समय पहले तेजिंदर बग्गा के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई थीं। इसी मामले में पूछताछ के लिए तजिंदर को तीन बार समन जारी किया गया था, मगर वे एक बार भी पूछताछ प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए थे। पूछताछ की प्रक्रिया में शामिल न होने की वजह से ही तजिंदर पाल सिंह बग्गा को आज यानी शुक्रवार की सुबह जनकपुर स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। बग्गा पर आरोप है कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को धमकी दी थी और उनके खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया गया था।

बग्गा को तीन धाराओं में गिरफ्तार किया गया तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ 153-ए (धर्म, जाति, स्थान आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 505 (बयान, अफवाह या रिपोर्ट प्रकाशित या प्रसारित करना) और 506 (आपराधिक धमकी) जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

तेजिंदर के पिता ने लगाया मारपीट का आरोप भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने आरोप लगाया कि मेरा फोन भी छीन लिया, तजिंदर का फोन भी ले गए हैं। मेरे मुंह पर पंच किया। केस के बारे में कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को हत्या की धमकी दी है। सुबह घर पर पहले 2 पुलिसकर्मी आए जो पहले भी 2-3 बार नोटिस लेकर आए हैं। फिर अचानक 10-15 पुलिसकर्मी घर में घुसे और उसे (तजिंदर पाल सिंह बग्गा) खींचकर ले जाने लगे। वीडियो बनाने के लिए मैंने फोन उठाया तो मुझे कमरे में ले गए।

tej_2_follow_-_copy.jpgतेजिंदर की मां का आरोप- बग्गा को सिरोपा तक नहीं पहनने दिया, पिता को पीटा गया तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की मां कमलजीत कौर ने पंजाब पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कौर ने कहा कि पंजाब पुलिस ने उनके बेटे को सिरोपा तक नहीं पहनने दिया। उन्होंने पुलिस पर अपने पति को पीटने का भी आरोप लगाया है।

तेजिंदर के पिता बोले- घर से घसीटकर बाहर लाई पुलिस, की मारपीट तेजिंदरपाल सिंह बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने भी दावा किया है कि पंजाब पुलिस ने उनके चेहरे पर घूंसा मारा। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘आज सुबह 10 से 15 पुलिसवाले हमारे घर आए और तेजिंदर को घसीटकर बाहर निकाला। जब मैंने वीडियो बनाने के लिए अपना मोबाइल निकाला तब पुलिस मुझे एक दूसरे कमरे में ले गई और मेरे चेहरे पर घूंसा मारा।’

केजरीवाल के पर्सनल माफिया की तरह काम कर रही पंजाब पुलिस: BJP बीजेपी ने बग्गा की गिरफ्तारी की निंदा की है। बीजेपी के संगठन महासचिव बीएल संतोष ने कहा, ‘पंजाब पुलिस का अरविंद केजरीवाल के पर्सनल माफिया की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। हम आम आदमी पार्टी के इशारे पर हुई तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी और उनके पिता पर हुए पुलिस के हमले की निंदा करते हैं। जल्द ही कर्मा आपको अपना रंग दिखाएगा।’
tej_2_follow_-_copy.jpg

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj