National

जुलाना के दंगल में क्या AAP ने पहले ही कर दिया सरेंडर, विनेश को चुनौती क्यों नहीं दे रही कविता?

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा में चुनावी दंगल का अखाड़ा सज चुका है. कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत लगभग पूरी हो चुकी थी, लेकिन बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया. पार्टी ने जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की स्टार पहलवान विनेश फोगट के खिलाफ वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) की पूर्व खिलाड़ी कविता दलाल को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. लेकिन उम्मीदवारी की घोषणा के साथ ही कविता विनेश फोगाट के सामने सरेंडर करती हुई दिख रही हैं.

बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने के बाद ही कांग्रेस ने उन्हें जुलाना से उम्मीदवार बनाया है. BJP ने इससे पहले पूर्व कमर्शियल पायलट कैप्टन योगेश बैरागी को जुलाना से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. कविता, फोगाट की तरह जाट वोटों को आकर्षित करने की कोशिश करेंगी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कविता ने कहा कि वह फोगाट का सम्मान करती हैं, क्योंकि उन्होंने दुनिया में देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने आगे कहा कि “अब वह विधानसभा चुनाव में राजनीतिक उम्मीदवार हैं. मेरी लड़ाई विनेश के खिलाफ नहीं बल्कि जुलाना विधानसभा क्षेत्र में लोगों को हो रही परेशानियों के खिलाफ है.”

पढ़ें- ’20 सीटें और मिलती तो…’ खड़गे की ये कैसी धमकी? BJP का पलटवार, कांग्रेस को बताया तानाशाह

AAP विनेश के लिए क्यों चुनौती नहीं?साल 2022 में कविता AAP में शामिल हो गईं और वर्तमान में इसके राज्य खेल विंग की प्रमुख हैं. जुलाना निर्वाचन क्षेत्र में AAP की कम उपस्थिति को देखते हुए, उनसे बहुत अधिक चुनौती पेश करने की उम्मीद नहीं है. स्थानीय कांग्रेस नेता भूप लाठर ने कहा कि फोगट की संभावनाओं पर कविता का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. वैसे भी विनेश चर्चित चेहरा हैं और कविता लोकप्रियता के मामले में विनेश के समाने कहीं नहीं टिकती हैं.

कविता के लिए संजय ने कहा वह फोगाट के खिलाफ मुकाबला कितना मुश्किल मानती हैं, जो ओलंपियन हैं और कभी हार नहीं मानतीं? उन्होंने आगे कहा, “एक पहलवान रिंग में उतरने के बाद कभी भी लड़ाई से नहीं डरता. उसके लिए लड़ाई एक लड़ाई है, चाहे चुनौती कोई भी हो.” बता दें कि जुलाना विधानसभा क्षेत्र के मालवी गांव के एक किसान परिवार में जन्मी पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर की कविता ने अपने चाचा बलवंत दलाल से प्रेरित होकर बहुत कम उम्र में ही भारोत्तोलन शुरू कर दिया था. 2008 तक, वह 75 किलोग्राम वर्ग में पदक जीत रही थी, हालांकि ओलंपिक के लिए अर्हता प्राप्त करने के उसके प्रयास विफल रहे.

साल 2009 में, कविता ने शादी कर ली और अगले साल एक बच्चे को जन्म दिया. संजय ने कहा कि वह उसके बाद खेल छोड़ना चाहती थी, लेकिन उसके पति गौरव तोमर, जो उत्तर प्रदेश के बागपत के वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं, जो वर्तमान में सशस्त्र सीमा बल (SSB) में सेवारत हैं, ने उन्हें जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. 2012 तक, कविता पूर्व WWE स्टार दलीप सिंह राणा, जिन्हें द ग्रेट खली के नाम से जाना जाता है, की जालंधर अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थी.

2016 में, वह दक्षिण एशियाई खेलों में 75 किलोग्राम वर्ग में भारोत्तोलन स्वर्ण की विजेता थी. अगले साल, कविता अप्रैल 2017 में दुबई में WWE ट्रायआउट में भाग लेने से पहले खली की अकादमी में ट्रायल के लिए उपस्थित हुई. कुछ महीने बाद, उसने अमेरिका के ऑरलैंडो में मे यंग क्लासिक में भाग लिया. यह वही वर्ष था, जब कविता को WWE अनुबंध मिला और बाद में उसने रेसलमेनिया और WWE इवोल्यूशन में भाग लिया. इसके बाद उन्होंने साल 2022 में AAP की सदस्यता लेकर राजनीति में एंट्री मारी.

Tags: Haryana election 2024, Vinesh phogat

FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 12:59 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj