क्या धुरंधर बन गई नई बॉक्स ऑफिस स्ट्रैटेजी! ‘किंग’और’लव एंड वार’ भी 2 पार्ट में होगी रिलीज?

नई दिल्ली. बॉलीवुड में बड़े बजट वाली फिल्मों का ट्रेंड बदल रहा है. रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही महीने में जबरदस्त कमाई की और अब दुनिया भर में 1100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म के पहले पार्ट की सफलता के बाद दूसरे पार्ट ‘धुरंधर 2’ की रिलीज 19 मार्च 2026 को तय है, जो यश की ‘टॉक्सिक’ के साथ क्लैश करेगी.
‘धुरंधर’की इसी सफलता ने इंडस्ट्री में नया ट्रेंड सेट किया है. अब शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ और संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
‘धुरंधर’ ने सेट किया ट्रेंड
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की ‘किंग’ और संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ भी दो पार्ट में रिलीज होने पर विचार कर रही हैं. दोनों फिल्में बड़े बजट की स्पेक्टेकल हैं और प्रोडक्शन कॉस्ट शुरुआती अनुमान से ज्यादा हो गई है. सूत्र के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने जिस तरह दो पार्ट में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर ट्रेंड सेट किया है, उससे प्रेरित होकर किंग खान और संजय लीला भंसाली दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों को दो हिस्सों में रिलीज करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. स्ट्रैटेजी यह हो सकती है कि दोनों पार्ट्स के बीच का गैप छह महीने से कम रखा जाए.
2026 और 2027 में होगा धमाका?
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर ‘लव एंड वॉर’ अगस्त 2026 और जनवरी 2027 में आ सकती है, जबकि शाहरुख की दीपिका पादुकोण, सुहाना खान के साथ ‘किंग’ सितंबर 2026 और मार्च 2027 में रिलीज हो सकती है, हालांकि, ये सिर्फ प्रारंभिक चर्चाएं हैं. सूत्र ने कहा, ‘यह तभी होगा जब दोनों फिल्मों में पर्याप्त फुटेज हो. अभी दोनों प्रोजेक्ट शूटिंग पर हैं. अंतिम फैसला एडिट टेबल पर होगा.’
दो पार्ट में रिलीज का क्या है फायदा?
दो पार्ट में रिलीज का फायदा सिर्फ पैसा नहीं, बल्कि क्रिएटिव फ्रीडम भी है. इससे सैटेलाइट, डिजिटल और सब-प्लॉट्स को ज्यादा एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है. धुरंधर ने क्रिएटर्स और बिजनेस हेड्स को नया नजरिया दिया है. अगले कुछ महीने बॉलीवुड के लिए बेहद रोमांचक रहेंगे.
स्पाई एक्शन थ्रिलर है ‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ आदित्य धर द्वारा निर्देशित स्पाई एक्शन थ्रिलर है, जिसमें रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और सारा अर्जुन जैसे कलाकार हैं. फिल्म की कहानी कराची के अंडरवर्ल्ड और आईएसआई नेक्सस पर आधारित है. इसकी सफलता ने दिखाया कि अच्छी कहानी, मजबूत परफॉर्मेंस और स्केल से बॉलीवुड फिर से दबदबा कायम कर सकता है. अगर ‘किंग’ और ‘लव एंड वॉर’ भी दो पार्ट में आईं तो 2026-2027 में दर्शकों को लगातार बड़े-बड़े स्पेक्टेकल मिलेंगे.



