भीगी रात में मदहोश गई थी हसीना, बारिश में गाने में दिए ऐसे स्टेप, शर्म से पानी-पानी हो रहा था करिश्मा कपूर का हीरो

नई दिल्ली. 90 के दशक के रोमांस की बात हो और उसमें शिल्पा शिरोड़कर और सुनील शेट्टी की जोड़ी का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. फिल्म गोपी किशन में भी दोनों की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. इस फिल्म में करिश्मा भी नजर आई थीं. खासतौर पर फिल्म का रोमांटिग गाना ‘छत्री ना खोल बरसात में भीग जाने दे, भीगी रात में…’ ने तो दर्शकों को हैरान ही कर दिया था.इस रोमांटिक ट्रैक में दोनों सितारों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने उस दौर के रोमांस को एक नया आयाम दिया था.बारिश की बूंदों के बीच फिल्माया गया यह सॉन्ग आज भी फैंस के दिलों में खास जगह रखता है. गाने का माहौल,ऐसा था कि दोनों की केमिस्ट्री बिल्कुल रियल लग रही थी.शिल्पा शिरोड़कर की खूबसूरती और उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस ने गाने में रोमांस का अलग ही जादू घोल दिया था. वहीं सुनील शेट्टी का इंटेंस अंदाज़ और उनकी गहरी आंखें इस गाने की खासियत रहीं.गाने में एक्ट्रेस के स्टेप देखकर लोगों के होश ही उड़ गए थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
भीगी रात में मदहोश गई थी हसीना, बारिश में गाने में दिए ऐसे स्टेप



