प्यार में अंधी हो गई थी हसीना, 16 की उम्र में ‘गे’ को दे बैठी दिल! शादी के बाद दर्द से भरी रही जिंदगी, मिला धोखा

Last Updated:December 03, 2025, 07:21 IST
बॉलीवुड की दिलनशी हसीना सेलिना जेटली इन दिनों सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं.जहां वह अपने भाई को लेकर काफी परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर पति पीटर हॉग संग उनकी शादी टूटने के कगार पर है.शुरुआत से ही एक्ट्रेस को सच्चा प्यार नहीं मिला. महज 16 साल की उम्र में भी सेलिना गे को दिल दे बैठी थी.
खूबसूरती में देती हैं सबकों मात
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया में लीआए दिन नई प्रेम कहानी की शुरुआत होती है और आए दिन किसी ना किसी के ब्रेकअप की बात भी सामने आ ही जाती है. सेलिना की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है. करियर की शुरुआत से ही वह सच्चे प्यार की तलाश में गलत शख्स पर ही दिल हार बैठी. एक बार तो गे को डेट कर चुकी हैं.
सेलिना लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. इन दिनों वह भले ही सु्र्खियो में हैं, लेकिन अपने पति संग विवाद को लेकर उन्होंने अपने पति पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. ये पहली बार नहीं है कि जब सेलिना का दिल टूटा है, इससे पहले भी जब वह महज 16 साल की थी तो प्यार में उन्हें धोखा मिल चुका है.’
‘गे’ को दे बैठी थी दिल
सेलिना ने साल 2001 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था. साल 2003 में उन्होंने फिल्म जानशीन से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. अब तक वह नो एंट्री, गोलमाल रिटर्न्स और हे बेबी जैसी कई बड़ी फिल्मों में अपने काम से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. लेकिन एक्टिंग करियर में उन्हें कोई बड़ी सफलता नहीं मिली. सेलिना महज 16 साल की उम्र में उन्हें एक ऐसे शख्स को दिल दे बैठी थी, जो गे था.इस बात का खुलासा खुद उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में किया था कि एक्ट्रेस ने उसे रंगे हाथों अपने फ्रेंड के साथ पकड़ा था.
सेलिना जेटली इंस्टा्ग्राम पर अपना दुख जाहिर करती रहती हैं.
पति पर लगाए घरेलु हिंसा के आरोप
सेलिना जेटली इन दिनों अपने पति पीटर हॉग संग विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस की मानें तो कपल के बीच इस वक्त कुछ ठीक नहीं चल रहा है. 14 साल की शादी और तीन बच्चों के बाद अब सेलिना पति से अलग होना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं अब तो मामला कोर्ट तक पहुंच गया है.
बता दें कि अपने एक्टिंग करियर में कई हिट और फ्लॉप फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सेलिना को आखिरी बार साल 2011 में आई फिल्म ‘थैंक यू’ में देखा गया था, इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था.
About the AuthorMunish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 03, 2025, 07:21 IST
homeentertainment
प्यार में अंधी हो गई थी हसीना, 16 की उम्र में ‘गे’ को दे बैठी दिल! शादी के…



